Shravasti News: झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले, जलभराव से आवागमन प्रभावित

Shravasti News: तराई क्षेत्र में रूक-रुक कर बारिश से धान और गन्ना फसल को मिली राहत

Radheshyam Mishra
Published on: 1 Sept 2025 8:18 PM IST
Heavy rains, farmers exposed, traffic affected by floods
X

झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले, जलभराव से आवागमन प्रभावित (Photo- Newstrack)

Shravasti News: तराई में रूक रूक कर बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे धान की फसल को फायदा हुआ और किसानों के चेहरे खिल उठे। हालांकि कई स्थानों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

बता दें कि तराई क्षेत्र में सुबह से हो रही रूक रूक कर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि इस अच्छी बारिश से धान, गन्ना और मक्का जैसी फसलों को नई जान मिली है और सिंचाई पर निर्भरता कम हुई है, जिससे उनकी लागत भी बचेगी। उल्लेखनीय है किकई दिनों से सूखे की मार झेल रहे किसानों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली है और अब वे अपनी फसलों को अच्छी तरह से तैयार कर सकेंगे।लगातार 12 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है। एक ओर जहां तराई में बाढ़ की आशंका है।


वहीं जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को दिन में हुई बारिश से शहर के साथ-साथ कई ग्रामीण रास्तों पर जलभराव हो गया। गिलौना निवासी रतन व पंकज सोनी आदि ने बताया की गांव के मार्ग पर गड्ढों में पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है।


वही मौसम बदलने से अधिकतम तापमान 5 डिग्री लुढ़क कर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है । उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसानी के लिए अच्छी बारिश के अच्छे फसल के संकेत हैं। अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहेगी।तराई में पिछले 12 घंटे से मानसून सक्रिय है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह सुबह से ही रुक-रुककर झमाझम बारिश होती रही। शहरी क्षेत्र में भी दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला तेज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। बताया गया है कि तराई में पूरी तरह से मानसून सक्रिय हो चुका है। तापमान कम होगा, धान फसल के लिए बारिश का पानी वरदान साबित होगा। इसके अलावा गन्ना व अन्य फसलों के लिए फायदेमंद है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!