TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में झमाझम बारिश से राप्ती नदी उफान पर, खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर पहुँची
Shravasti News: नेपाल से आया पानी, सिरसिया समेत कई गांव प्रभावित, मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर आवागमन ठप
Shravasti News: हिमालय की तलहटी में बसे श्रावस्ती जनपद में सोमवार अलल सुबह से रूक-रूककर और झमाझम बारिश हुई। जो अभी कई इलाकों में जारी है।इससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। वहीं नेपाल के पहाड़ों पर हुई बारिश का पानी आने से राप्ती नदी खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर पहुंच गई। बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर पानी का बहाव तेज हो गया। साथ ही पहाड़ी नालों में उफान के चलते सिरसिया इलाके के कई गांव प्रभावित हैं। वहीं हथिया कुंडा नाले में उफान के चलते आवागमन बंद हो गया है।
अचानक बढ़े जलस्तर से तटवर्ती गांवों के लोग सहम गए। जिले में दोपहर बाद बारिश में कुछ कमी आई है। हालांकि अभी भी कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी है। सुबह साढ़े तीन बजे से मुसलनधार बारिश शुरू हुई जो सुबह 9::00 बजे तक जारी है ।तेज बारिश के बाद चौधरी चरण सिंह राप्ती बैराज लक्ष्मनपुर कोठी जमुनहा पर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। शाम साढ़े सात बजे तक जलस्तर 128.35 सेमी तक पहुंच गया है । जो खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर था। जलस्तर बढ़ने के बाद पानी नदी के बाहर आ गया, जो धीरे-धीरे बाढ़ की स्थिति में बदलने लगा। डिप पर पानी का तेज बहाव चलने से दोनों तरफ आने जाने वाले लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। कोई भी व्यक्ति एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा पा रहा है।
स्थानीय लोग डिप पर चल रहे पानी के स्तर में कमी का इंतजार कर रहे हैं।स्थानीय निवासियों के मुताबिक हर बरसात में नेपाल के सात पहाड़ों का पानी हथिया कुंडा नाले में आता है।डिप पर रेलिंग नहीं होने से हादसे का खतरा बना रहता है। प्रधान अभिनाश सिंह ने बताया कि दो साल पहले एक व्यक्ति बृजलाल बाढ़ में बह गए थे। उनका शव चार दिन बाद मिला था। इस डिप से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं।
ग्राम प्रधान ने कहा कि जलस्तर बढ़ने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी जाती है। पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद करता है। लेकिन इस तरह कब तक चलेगा, उन्होंने मांग की है कि स्वीकृत पुल का निर्माण जल्द से जल्द डिप पर कराया जाए। वहीं जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए अलर्ट मोड़ में है।सभी बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। और बैराज के निचले स्तर की निगरानी की जा रही है। वहीं प्रशासन ने अफवाह से बचने के लिए सतर्क किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!