Shravasti News: शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, 11 चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को प्रदान गया किया टैबलेट

Shravasti News: निपुण विद्यालय कार्यक्रम के तहत 10 शिक्षकों, समर कैम्प विद्यालयों के 10 शिक्षकों, स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 10 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 11 चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट का वितरण भी किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 26 May 2025 9:49 PM IST
Teacher Honor Ceremony was held, tablets were given to teachers of 11 selected schools
X

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, 11 चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को प्रदान गया किया टैबलेट (Photo- Social Media)

Shravasti News: जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 30 उत्कृष्ट शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। जिसमें निपुण विद्यालय कार्यक्रम के तहत 10 शिक्षकों, समर कैम्प विद्यालयों के 10 शिक्षकों, स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 10 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 11 चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट का वितरण भी किया गया।

शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए

इस अवसर पर विधायक ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और मूल्य आधारित जीवन शैली के विकास में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा की दिशा और दशा में परिवर्तन स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। इसको आगे बढ़ाने कार्य हमारे शिक्षकों के ऊपर निर्भर करता है।

इसलिए सभी शिक्षकगण अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनायें। साथ ही कहा कि शिक्षक किसी भी आदर्श समाज के निर्माण में एक शिक्षक की ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्या विशेष से लेकर व्यवहार शास्त्र से सुपरिचित कराने का एक सशक्त माध्यम है। रोजगार के तौर-तरीकों से लेकर संस्कार के सलीकों से अवगत का द्वार है। ये केवल विद्या अविद्या का भेद नहीं बतलाते हैं अपितु लौकिक जीवन संग पारलौकिक जीवन के कल्याणकर्ता है। ये अज्ञान से ज्ञान और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।

इनकी उपलब्धि केवल विषय विशेष का ज्ञान एवं विद्यार्थियों के मन पर प्रभाव तक सीमित नहीं है।वास्तव में शिक्षक स्वयं मे एक सम्पूर्ण जीवन के रचनाकार है। यह व्यक्ति विशेष को गढ़ते हैं। उसे सज्जन सुशिक्षित सुसभ्य,संसाधनों से परिपूर्ण एवं सम्माननीय बनाते हैं।इसीलिए भारतीय संस्कृति में इन्हें माता-पिता एवं देवता के समतुल्य रखा गया है। इसलिए जरूरी है कि शिक्षक अपनी भूमिका को समझे और अपने ज्ञान प्रकाश से विद्यार्थियों का जीवन आलोकित करे।

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एवं डीएम अजय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में विगत दिवसों से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समर कैम्प नहीं बल्कि एक विशेष पहल है। जिसमें कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा। साथ ही श्रावस्ती जिले के शिक्षा स्तर को सुधारने का व्यापक प्रयास किया जा रहा है। जिससे जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण, प्रधानाध्यापकगण तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी ने सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को देखा और सुना भी । जिसमें उत्तर प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!