TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी रोकथाम को लेकर ककरहवा में अंतर एजेंसी बैठक सम्पन्न
इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने और सुरक्षा मजबूत करने को लेकर ककरहवा में बैठक हुई।
Siddharthnagar News: इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थाना मोहाना पुलिस द्वारा मंगलवार को सीमा शुल्क इकाई ककरहवा पर एक महत्त्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में भारत और नेपाल की विभिन्न सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौर्यान (IPS) के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई। गोष्ठी का नेतृत्व थानाध्यक्ष मोहाना रोहित कुमार उपाध्याय ने किया।
बैठक में चौकी इंचार्ज ककरहवा उपनिरीक्षक विरेंद्र यादव, SSB ककरहवा के असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश दान, सीमा शुल्क गोरखपुर के असिस्टेंट कमिश्नर सुधीर त्यागी, नेपाल पुलिस के सीनियर सब इंस्पेक्टर आर.बी. थापा, नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (APF) के निरीक्षक राम कुमार और भारतीय खुफिया एजेंसी IB के ACIO रजत कुमार मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी, मानव तस्करी, अवैध गतिविधियों, नकली मुद्रा और नशे के कारोबार पर रोक लगाने हेतु आपसी सहयोग और सूचना आदान-प्रदान पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर संयुक्त गश्त और निगरानी अभियान चलाकर सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो और खुफिया सूचना साझा करने की प्रक्रिया को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाया जाए।
इस गोष्ठी के माध्यम से दोनों देशों की एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया गया, ताकि सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे। सभी अधिकारियों ने इस दिशा में निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!