Siddharthnagar News: सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न, वेतन वृद्धि व पेंशन बढ़ोतरी की उठी मांग

Siddharthnagar News: सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद, सिद्धार्थनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिला कोषागार कार्यालय में संपन्न हुई।

Intejar Haider
Published on: 25 Aug 2025 4:51 PM IST
Siddharthnagar News: सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न, वेतन वृद्धि व पेंशन बढ़ोतरी की उठी मांग
X

 Siddharthnagar Teacher Meeting

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद, सिद्धार्थनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिला कोषागार कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में परिषद की कार्यसमिति के सदस्य, विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों के अध्यक्ष एवं मंत्री शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष क्रान्ति कुमार गुप्त ने की।

बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से नोशनल वेतन वृद्धि के मुद्दे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। क्रान्ति कुमार गुप्त ने बताया कि वर्ष 2006 से 2012 के बीच सेवा निवृत्त हुए अधिकांश शिक्षकों को बकाया सहित नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ मिल चुका है, परंतु कुछ शिक्षकों को अभी भी इसका भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में कोषाधिकारी, सिद्धार्थनगर से शेष शिक्षकों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।

वर्ष 2013 से 2015 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों की नोशनल वेतन वृद्धि अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, वस्ती मंडल वस्ती के स्तर पर लंबित है। परिषद ने इसे जल्द निस्तारित करने की मांग की है।इसके अतिरिक्त, बैठक में राशिकरण कटौती की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष किए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही, सेवानिवृत्त शिक्षकों को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमशः 5%, 10% व 15% की पेंशन वृद्धि दिए जाने की आवश्यकता जताई गई।बैठक में भवन प्रसाद दुबे, अष्टभुजा श्रीवास्तव, अबुल कलाम, प्रसिद्धनाथ, ठाकुर प्रसाद तिवारी, राम लोचन मित्र समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने का संकल्प लिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!