सिद्धार्थनगर में नियुक्ति पत्र वितरण का सीधा प्रसारण, 7 अभ्यर्थियों को मिली सरकारी नौकरी

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में नियुक्ति पत्र वितरण, 7 अभ्यर्थियों को मिली सरकारी नौकरी

Intejar Haider
Published on: 8 Sept 2025 3:03 PM IST
सिद्धार्थनगर में नियुक्ति पत्र वितरण का सीधा प्रसारण, 7 अभ्यर्थियों को मिली सरकारी नौकरी
X

Siddharthnagar Government Jobs

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन पदों पर नियुक्ति पत्रों का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से किया गया।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिद्धार्थनगर जिले के अम्बेडकर सभागार में किया गया, जहां कार्यक्रम में विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर., मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, और लाभार्थी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर के 7 अभ्यर्थियों — अमित गुप्ता, अरविंद कुमार गौतम, आशीष कुमार पाण्डेय, दया शंकर मिश्रा, शिव कुमार पाठक, स्वप्निल श्रीवास्तव, उमाशंकर वर्नवाल — को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. एवं सीडीओ बलराम सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।विधायक जय प्रताप सिंह ने नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

अब तक 8.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से सेवा भाव और ईमानदारी से कार्य करने की अपील की।विधायक कपिलवस्तु एवं डुमरियागंज ने भी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से पात्र लोगों को मिल रहा है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने सभी अतिथियों और अभ्यर्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!