TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: खाद बीज दुकानों पर डीएम का छापा, भारी अनियमितता पर चार दुकानें सील, एफआईआर के निर्देश
Siddharthnagar News: जिलाधिकारी ने दुकान को तत्काल सील कराने के निर्देश दिए और अपर जिलाधिकारी को जिला कृषि अधिकारी के साथ स्टॉक व क्रय-विक्रय रजिस्टर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
खाद बीज दुकानों पर डीएम का छापा (photo: social media )
Siddharthnagar News: डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने सोमवार को जिले में खाद-बीज विक्रेताओं की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर भारी अनियमितताओं का खुलासा किया। निरीक्षण के दौरान चार दुकानों पर गड़बड़ी पाई गई, जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया और एफआईआर के निर्देश दिए गए।
डॉ. गणपति सबसे पहले मेसर्स त्रिपाठी बीज भंडार, महादेवा तिवारी पहुँचे, जहां दुकान बंद पाई गई। जिलाधिकारी ने दुकान को तत्काल सील कराने के निर्देश दिए और अपर जिलाधिकारी को जिला कृषि अधिकारी के साथ स्टॉक व क्रय-विक्रय रजिस्टर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
दुकान सील कराई
इसके बाद मेसर्स कृष्ण मुरारी खाद भंडार, धेन्सा बाजार का निरीक्षण किया गया, जहां वितरण रजिस्टर में 712 बोरियों के सापेक्ष मात्र 151 बोरियां पाई गईं। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दुकान सील कराई और कृषि अधिकारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
मेसर्स जायसवाल खाद भंडार, करजहवा में भी 701 बोरियों की तुलना में 411 बोरी ही मौजूद पाई गई। इसी प्रकार मेसर्स ओमकार ट्रेडर्स, करजहवा में 1588 बोरियों के सापेक्ष मात्र 33 बोरी खाद मिली। इन दोनों मामलों में भी दुकानें सील कर दी गईं और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हक पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!