TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: मिशन शक्ति फेज-5.0: छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक
Siddharthnagar News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं व छात्राओं को किया गया जागरूक, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक (photo: social media )
Siddharthnagar News: महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत मंगलवार को पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान मंडलायुक्त और डीआईजी बस्ती ने उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा संचालित योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 181, 112, 1076, 102, 108 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्राओं और महिलाओं को मिशन शक्ति फेज-5 का पंपलेट भी वितरित किया गया।
प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित
डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां छात्राएं और महिलाएं अपनी समस्याएं महिला कर्मियों को सहजता से बता सकती हैं। पुलिस द्वारा उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी को साइबर अपराध से सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं और महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रवीण प्रकाश, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक भूतनाथ गुप्ता, एंटी रोमियो टीम प्रभारी शाइस्ता समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!