Siddharth Nagar News: अपहरण के चार दोषियों को तीन साल की सजा, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता

Siddharth Nagar News: वर्ष 2018 के एक अपहरण मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराते हुए विशेष न्यायालय ने तीन वर्ष के कठोर कारावास और दस दस हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है।

Intejar Haider
Published on: 24 July 2025 10:02 PM IST
Four convicts sentenced to three years in kidnapping in Siddharthanagar, big success for police under operation conviction
X

सिद्धार्थनगर में अपहरण के चार दोषियों को तीन साल की सजा, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता (Photo- Newstrack)

Siddharth Nagar News: सिद्धार्थनगर। प्रदेश में अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे "ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान के तहत सिद्धार्थनगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2018 के एक अपहरण मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराते हुए विशेष न्यायालय ने तीन वर्ष के कठोर कारावास और दस दस हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में जिला मॉनिटरिंग सेल एवं थाना जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई। मामला ST.N. 123/2018, मु.अ.सं. 105/2018 से जुड़ा है, जो भादंवि की धारा 363, 366, 376डी तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत दर्ज किया गया था।

विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट वीरेंद्र कुमार की अदालत ने अमीरुन्निशा, सुनैना (दोनों पुत्री और पत्नी तसव्वर), नुरुलहुदा पुत्र अब्दुल मजीद (सभी निवासी हरैया, थाना जोगिया उदयपुर) तथा रफीकुल्लाह पुत्र कलाम हुसैन (निवासी ऐजाजोद, थाना कपिलवस्तु) को धारा 363 के अंतर्गत तीन साल की सजा सुनाई।

इस फैसले में विशेष लोक अभियोजक पवन कुमार कर पाठक, मुख्य आरक्षी अशोक यादव (न्यायालय पैरोकार) और जिला मॉनिटरिंग सेल की भूमिका सराहनीय रही।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!