TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गोष्ठी, थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए।
Siddharthnagar News: पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। गोष्ठी की शुरुआत सैनिक सम्मेलन से हुई, जिसमें प्रतिसार निरीक्षक ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में उठाई गई समस्याओं के समाधान की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित थानाध्यक्षों व पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
एसपी ने दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने, ड्रोन संबंधी अफवाहों पर नियंत्रण रखने तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने और ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों की प्रभावी समीक्षा करने को कहा।उन्होंने महिला उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, गुमशुदा बच्चों की बरामदगी तथा लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। अपराधियों के विरुद्ध गुंडा व गैंगेस्टर अधिनियम के तहत निरोधात्मक कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रभारी अग्निशमन, अभियोजन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, रेडियो व प्रज्ञान शाखा के अधिकारी, यू0पी0-112 के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


