Siddharthnagar: पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हेतु सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में चिकित्सा शिविर आयोजित

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन और वामा सारथी के तत्वावधान में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

Intejar Haider
Published on: 6 Nov 2025 4:10 PM IST
Siddharthnagar: पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हेतु सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में चिकित्सा शिविर आयोजित
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन एवं वामा सारथी के तत्वावधान में गुरुवार को पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की निरंतर ड्यूटी और जिम्मेदारियों के बीच उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे शिविरों के माध्यम से पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।शिविर में जनपद के विभिन्न अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र, दंत एवं महिला स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गईं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों ने शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।कार्यक्रम में वामा सारथी की पदाधिकारिणियों, जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं, इसलिए उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने चिकित्सा टीम तथा आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।शिविर के सफल संचालन में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन, वामा सारथी टीम तथा जिला चिकित्सालय की चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहा। इसी क्रम में पुलिस लाइन स्थित तालाब का भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!