Siddharthnagar News: सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई, 6 बोरी यूरिया और 2 मोटरसाइकिल जब्त

Siddharthnagar News: एसएसबी ने नेपाल सीमा पर तस्करी रोकते हुए 6 बोरी यूरिया और 2 बाइक जब्त कीं।

Intejar Haider
Published on: 2 Sept 2025 6:45 PM IST
Siddharthnagar News: सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई, 6 बोरी यूरिया और 2 मोटरसाइकिल जब्त
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी लोहटी ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा में अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को गश्त के दौरान जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित सीमा स्तंभ संख्या 562/01 के पास से तस्करी के इरादे से नेपाल ले जाई जा रही 06 बोरी यूरिया और 02 मोटरसाइकिल को जब्त किया।

एसएसबी के अनुसार, सीमा चौकी लोहटी से गश्त कर रहे जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर यूरिया की बोरियाँ लादकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। जब उनकी नजर गश्ती दल पर पड़ी तो वे मोटरसाइकिल और सामान छोड़कर नेपाल सीमा की ओर भाग खड़े हुए। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके से सभी सामान को बरामद कर लिया, जिसमें कुल 06 बोरी यूरिया और 02 मोटरसाइकिल शामिल थीं।

बरामद किए गए सामान को एसएसबी ने आगे की विधिक कार्रवाई हेतु पुलिस चौकी कोटिया, थाना शोहरतगढ़ को सौंप दिया। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी, मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध मुद्रा, वन्य जीव और उत्पादों की अवैध आवाजाही जैसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए एसएसबी लगातार सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि नियमित प्रचालन गतिविधियों और सतर्क गश्ती के चलते सीमा पर आपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।इस ताजा कार्रवाई से न केवल तस्करों को बड़ा झटका लगा है, बल्कि एसएसबी की सतर्कता और मुस्तैदी से सीमा सुरक्षा को भी मजबूती मिली है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!