TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन
Siddharthnagar News: ज्येष्ठ मास के मंगलवार का और ही महत्व है। ये काफी शुभ दिन माना जाता है। पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकांड, भंडारे कार्यक्रम आयोजित होता है।
दूसरे मंगलवार को सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन (photo: social media )
Siddharthnagar News: ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन हुआ। वैसे तो हर मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान मंदिरों में लोग सुंदरकांड सहित पूजा-अर्चना करते हैं, पर ज्येष्ठ मास के मंगलवार का और ही महत्व है। ये काफी शुभ दिन माना जाता है। पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकांड, भंडारे कार्यक्रम आयोजित होता है।
दूसरे मंगलवार को इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डा. प्रदीप कुमार दुबे के तत्वावधान में हुए आयोजन में पूरा स्थल हनुमान की भक्ति से सराबोर रहा। पहले पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सुंदरकांड प्रारंभ हुआ। हर ओर भक्ति का माहौल छाया रहा। सायं को भंडारा आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में भक्तगण इसमें शामिल होते हुए प्रसाद ग्रहण किए। पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्य, भाजपा नेता राम निवास उपाध्याय ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है। हम कामना करते हैं कि हनुमान जी सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखें। उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
जय बजरंग बली हनुमान के जयघोष की गूंज चारों तरफ
कार्यक्रम के दौरान जय बजरंग बली हनुमान के जयघोष की गूंज चारों तरफ सुनाई देती रही। इस अवसर पर अजय उपाध्याय, श्रीकांत त्रिपाठी, सभाजीत त्रिपाठी, रमेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बेलवा में उमेश्वर पुरी बाबा द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा नेता जयवर्धन तिवारी, सुनील तिवारी, गोपाल सिंह,कुंवर सिंह, देव शरण, संतोष, प्रदीप चौधरी सहित अन्य शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!