Siddharthnagar News: चोरी के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद

Siddharthnagar News: थाना ढेबरुआ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Intejar Haider
Published on: 22 Aug 2025 7:27 PM IST (Updated on: 22 Aug 2025 10:23 PM IST)
Siddharthnagar News: चोरी के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: जिले के थाना ढेबरुआ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर जिलेभर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रवीण प्रकाश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह की अगुवाई में ढेबरुआ पुलिस ने यह सफलता अर्जित की।

थाना ढेबरुआ में पंजीकृत मु0अ0सं0 140/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS एवं मु0अ0सं0 141/2025 धारा 331(4), 305(A), 317(2) BNS से संबंधित तीन वांछित अभियुक्तों को ग्राम दुधवनिया पुल के पास नहर की पटरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक सोने का लॉकेट, दो कान के सुन्नत, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो मोबाइल फोन और 6,800 रुपए नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

1. राजेश परिहार उर्फ कांछा, पुत्र स्व. राजू परिहार, निवासी वार्ड नं0 02, झंडेनगर, थाना कृष्णानगर, जिला कपिलवस्तु (नेपाल)।

2. गोलू कश्यप, पुत्र मन्नू कश्यप, निवासी वार्ड नं0 05, गदरहवा, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर।

3. महेश, पुत्र स्व. ओमप्रकाश, निवासी वार्ड नं0 04, भट्ठा मोहल्ला, नगर पंचायत बढ़नी, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम: उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, उपनिरीक्षक दयानंद प्रसाद, मुख्य आरक्षी अवनीश प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अदनान शेख एवं आरक्षी मनीष चौधरी, विशाल गौड़ और अर्जुन यादव की सक्रिय भूमिका रही।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!