Sonbhadra News : 10 वर्षीय बालक का बेरहमी से कत्ल, चाकू गोंदकर की गई हत्या, अफसरों-फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल, केस दर्ज

Sonbhadra News : थाना क्षेत्र के जुगैल गांव में 10 वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर शव खेत में फेके जाने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि चाकू गांेंदकर उसकी हत्या की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 May 2025 1:50 PM IST
Sonbhadra News : 10 वर्षीय बालक का बेरहमी से कत्ल, चाकू गोंदकर की गई हत्या, अफसरों-फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल, केस दर्ज
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News : जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल गांव में 10 वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर शव खेत में फेके जाने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि चाकू गांेंदकर उसकी हत्या की गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और वारदात के बारे में जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम से जांच-पड़ताल कराने के साथ ही, मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए। पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि हीरामणि पुत्र बब्बन खरवार निवासी जुगैल का 10 वर्षीय पुत्र कप्तान शुक्रवार की रात से ही गायब था। परिवार वाले उसके खोजबीन में लगे हुए थे। सुबह परिवार वालों को जानकारी मिली कि उसका शव बस्ती के बाहर खेत में पड़ा हुआ है। पहुंचे परिवार वालों ने 10 वर्षीय बालक का बेरहमी से कत्ल कर फेंके शव को देखा तो दहाड़े मारकर रो पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि शरीर पर जिस तरह की चोट पाई गई है, उससे यह संभावना जताई जा रही है कि उसकी चाकू गोंदकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने भी, बालक की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी है। साथ ही, पिता हीरामणि की तहरीर पर जुगैल थाने में हत्या का मामला दर्ज कर, प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। शव के पीएम की भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

प्रकरण में की जा रही विधिक कार्रवाई: एएसपी

एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि जुगैल थाने पर शनिवार की सुबह जुगैल निवासी हीरामणि ने सूचना दी कि उनके 10 वर्षीय पुत्र कप्तान की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव खेत पर फंेक दिया गया है। जानकारी मिलते ही जहां प्रभारी निरीक्षक जुगैल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जुगैल पहुंचने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। परिवारी जनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जरूरी मालूमात हासिल किए। एएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस पीएम की प्रक्रिया के साथ ही, आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। केस दर्ज कर लिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story