Sonbhadra News : ’मिनी गोवा’ से नदियों की सफाई का बड़ा संदेश, सीडीओ की अगुवाई में सोन तट पर चली प्लास्टिक मुक्ति की मुहिम

Sonbhadra News: चिन्हित ग्राम पंचायतों में चलाई जा रही प्लास्टिक मुक्ति की मुहिम को विस्तार देते हुए, अब इसे पिकनिक स्थलों से जोड़ा जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 May 2025 7:42 PM IST
Sonbhadra News in hindi
X

Message for River Cleanliness from Mini Goa (Social media)

Sonbhadra News: चिन्हित ग्राम पंचायतों में चलाई जा रही प्लास्टिक मुक्ति की मुहिम को विस्तार देते हुए, अब इसे पिकनिक स्थलों से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को पूर्वांचल के ’मिनी गोवा’ का दर्जा रखने वाले अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर प्लास्टिक मुक्ति की मुहिम चलाई गई। सोन नदी से जुड़े इस पिकनिक स्पॉट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के साथ, नदियों की सफाई को लेकर भी बड़ा संदेश दिया गया। हालांकि, ओबरा के चकाड़ी डैम के जरिए रेणुका नदी होते हुए सोन नदी में पहुंच रहे प्रदूषण पर प्रभावी रोक कैसे लगे? यह अभी भी यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

प्रदूषण के दंश से कराह रही सोनभद्र की प्राकृतिक सुषमा को नया कलेवर देने को लेकर शुरू की गई इस मुहिम की शुरूआत स्वयं सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) ने आगे आकर की। विकास भवन से जुड़े अफसरों, स्कूली बच्चों, स्थानीय वालंटियरों के साथ शुरू की गई इस मुहिम की सीडीओ ने न केवल अगुवाई की बल्कि नदी तट के साथ ही, नदी में उतर प्लास्टिक कचड़ा निकालते हुए, आम लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया।

पर्यटन स्थल प्रकृति का अनूठा उपहार, इसे स्वच्छ रख निभाएं जिम्मेदारीः सीडीओ

सीडीओ ने बताया कि अबाड़ी से शुरू हुई मुहिम, जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों पर चलाई जाएगी। भारत के स्विट्जरलैंड का दर्जा रखने वाले सोनभद्र के प्राकृतिक पर्यटन स्थल प्लास्टिक मुक्त होने के साथ, आम जनमानस को भी बड़ा संदेश दे सकें, इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्लास्टिक मुक्ति की इस मुहिम में स्वयंसेवी संस्थाओं, जागरूक नागरिकों, समाजसेवियों को आगे आकर, महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील भी की। कहा कि पर्यटन स्थल प्रकृति का अनोखा तोहफा है। इसे संजोए रखने के लिए जरूरी है कि यहां आने वाले लोग साफ-सफाई, खासकर प्लास्टिक मुक्ति पर ध्यान दे। सभी सार्वजनिक स्थल, पर्यटन स्थल साफ-सुथरे हों, इसकी हम सभी जिम्मेदारी निभाएं।

इन-इन अफसरों की अगुवाई वाली टीम बनी मुहिम का हिस्साः

अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर सफाई अभियान चार भागों में बांटकर चलाया गया। पहली टीम की जिम्मेदारी स्वयं सीडीओ ने संभाली। वहीं, दूसरी टीम की अगुवाई डीडीओ हेमंत सिंह, तीसरे टीम की अगुवाई उपायुक्त मनरेगा रविंद्र वीर और चौथे टीम की अगुवाई जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण की तरफ से की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल 200 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया गया, जिसे सुरक्षित निस्तारण के लिए आरआरसी सेंटर भेजा गया। लोगांे को प्रेरित करने के लिए, कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रहलाद चेरो के साथ ग्राम स्तरीय कर्मियों, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान चोपन बीडीओ शुभम बरनवाल, डीसी स्वच्छ भारत मिशन अनिल केशरी सहित अन्य की भी मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story