Sonbhadra News: सड़क हादसों में दो और की मौतः शादी के लिए खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर

Sonbhadra News : घोरावल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सामने आए दो हादसों में, युवक सहित दो की मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 May 2025 8:20 PM IST
Sonbhadra News
X

Two killed in road accidents car hit bike while couple returning after shopping for wedding (Social media)

Sonbhadra News: सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला जारी है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सामने आए दो हादसों में, युवक सहित दो की मौत हो गई। वहीं, महिला सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के चलते दो परिवारों में शादी को लेकर बना खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया। वहीं, जिले में महज तीन दिन के भीतर सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या सात पहुंच गई। शादी-ब्याह के सीजन की शुरूआत के साथ ही, जिस तरह से लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। उसने सडक सुरक्षा के इंतजामों-दावों पर सवाल तो उठाए ही हैं। आए दिन हादसे-मौतों ने, आवागमन कर रहे लोगों में डर की स्थिति पैदा करनी शुरू कर दी है।

शादी के लिए खरीदारी कर लौटते दंपती को कार ने मारी टक्कर

बताते हैं कि बृजेश 36 वर्ष पुत्र रामजनम निवासी कनेटी थाना घोरावल, अपनी पत्नी रीता 32 वर्ष के साथ सोमवार की देर शाम भतीजी की शादी के सिलसिले में सामान की खरीददारी के लिए घोरावल बाजार आए हुए थे। खरीदारी के बाद देर रात पति-पत्नी दोनों बाइक से घर के लिए लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर दी। इससे जहां पत्नी बाइक से छिटककर दूर जा गिरी। वहीं, कार में फंासी बाइक के साथ लगभग 200 मीटर तक घसीटते चले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए दोनों को लेकर सीएचसी घोरावल पहुंची। वहां बृजेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार की मौत हो गई।

शादी की पूर्व संध्या पर हुए हादसे से पसरा मातम

ब्ताते हैं कि बृजेश के भतीजी की शादी तय थी। छह मई की शाम उनके घर बारात पहुंचनी थी। उसी बारात के सिलसिले में जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए पत्नी के साथ वह घोरावल बाजार आए हुए थे। पांच भाईयों में सबसे बड़े होने के कारण, उन्होंने इस शादी की काफी कुछ जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाल रखी थी। ऐसे में बारात आने से चंद घंटे पूर्व उनकी मौत के खबर से जहां पूरे गांव में मातम की स्थिति बन गई। वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे को लेकर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दो घायल

दूसरी घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरूआंव गांव के पास की है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ही कम्हरिया गांव निवासी ओमप्रकाश 21 वर्ष पुत्र लल्लू ओमप्रकाश चेन्नई में काम करता था। उसके भतीजी की तीन मई को शादी थी। उसी के सिलसिले में कुछ दिन पूर्व वह घर आया हुआ था। शादी में आए हुए दो रिश्तेदारों को बाइक से लेकर किसी काम से घोरावल बाजार की तरफ निकला हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात लौटते वक्त खरूआंव के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। ओमप्रकाश के साथ ही रिश्तेदार राजा 25 वर्ष, सोनू 22 वर्ष निवासी इमलीपुर थाना करमा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक घोरावल रामस्वरूप वर्मा एंबुलेंस के जरिए सभी को लेकर सीएचसी घोरावल पहुंचे। वहां चिकित्सकों की तरफ से ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शेष दोनों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

चंद घंटे के भीतर दो बड़े हादसों से हड़कंप की स्थिति

चंद घंटे के भीतर सामने आए दो बड़े हादसे से हड़कंप की स्थिति बनी रही। बता दें कि जहां गत रविवार को राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा में ट्रक की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं, सोमवार की सुबह अनपरा क्षेत्र में टेंपो पलटने से एक महिला ने दम तोड़ दिया था। शाम को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा मोड़ के पास ट्रक से कुचलकर मां-बेटे सहित तीन की मौत हो गई थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story