TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सड़क किनारे खड़े मां-बेटे सहित तीन की ट्रक से कुचलकर मौत, घंटों हंगामा, तनाव को देखते हुए पहुंची कई पुलिस थानों की फोर्स
Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव निवासी रिंकू पुत्र स्व. खुर्शीद ट्रक चलाने का काम करता है। सोमवार को वह ट्रक लेकर घर आया हुआ था। शाम सवा पांच बजे के करीब, वह घर से ट्रक लेकर नौगढ़ की तरफ जा रहा था।
सड़क किनारे खड़े मां-बेटे सहित तीन को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राबटर्सगंज-नौगढ़ मार्ग पर सोमवार की शाम सड़क किनारे खड़े मां-बेटे सहित तीन की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वाहन का चालक भी गांव का होने के कारण, ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि नाराज लोगों ने चालक की जमकर पिटाई भी की। पहुंची पुलिस ने चालक को अपनी कस्टडी में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए, पन्नूगंज थाने के साथ ही, सदर सर्किल के चारों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। सीओ सदर रणधीर मिश्रा और नायब तहसीलदार सदर ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
घर से चंद कदम दूर बढ़ते ही चालक ने खोया नियंत्रण
बताया जा रहा है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव निवासी रिंकू पुत्र स्व. खुर्शीद ट्रक चलाने का काम करता है। सोमवार को वह ट्रक लेकर घर आया हुआ था। शाम सवा पांच बजे के करीब, वह घर से ट्रक लेकर नौगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बनौरा मोड़ से सौ मीटर आगे तेलियापुर गांव के पास पहुंचा, वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े इश्तियाक 55 वर्ष पुत्र स्व. बंधू, अफसाना 23 वर्ष पत्नी शराफत, उसके नौ वर्षीय बेटे अफसर निवासी बनौरा थाना पन्नूगंज की मौके पर ही मौत हो गई।
नाराज लोगों ने की चालक की खासी धुनाई
हादसे के बाद जहां मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं, ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का गुस्सा देख, चालक कुछ दूर आगे वाहन खड़ा कर भागना चाहा लेकिन लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि नाराजगी जता रहे कुछ लोगों ने चालक की जमकर धुनाई भी की। उधर, जानकारी मिलते ही पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंचे गई। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति को देखते हुए, सदर सर्किल के चारों थानों की पुलिस फोर्स बुला दी गई। वहीं, चालक को वहां से हटाने के साथ ही, लोगों को समझाना-बुझाना शुरू कर दिया।
पीएम के लिए भेजा गया शव, वाहन पुलिस के कब्जे में: सीओ
सीओ सदर रणधीर मिश्रा और नायब तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज ने लोगों को समझाने-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। बताया कि चालक भी घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए भेजने के साथ ही, हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को भी पीएम के लिए भेज दिया गया है। बताते चलें कि महज दो दिन के भीतर जहां, तीसरा बड़ा हादसा सामने आया। वहीं, जिले में सड़क हादसे के चलते दो दिन के भीतर मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge