Sonbhadra News: लालचंद्र हत्याकांड: कलयुगी बेटे ने किया था पिता का कत्ल, पीट-पीटकर ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: पिता की हत्या मामले में आरोपी की रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से गिरफ्तारी के साथ ही, आलाकत्ल (गैती का लकड़ी का बेट) भी बरामद कर लिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 May 2025 5:44 PM IST
Sonbhadra News
X

कलयुगी बेटे ने किया था पिता का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार  (photo: social media )

Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा में रह रहे बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस ने जहां सनसनीखेज खुलासा करने में कामयाबी पाई है, वहीं आला कत्ल लकड़ी के बैट को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि बेटे ने ही पारिवारिक विवाद को लेकर, पिता की हत्या कर दी थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करते हुए शुक्रवार की दोपहर बाद चालान कर दिया गया।

यह था मामला, जिसको लेकर दर्ज कराया गया था हत्या का केस

गुलाब सिह यादव निवासी रेनूसागर शिव मंदिर दक्षिणी परासी आरा खटाल थाना अनपरा ने पिपरी पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह, हिण्डाल्को की रेनुकुट स्थित आवासीय कालोनी में रहता है और हिण्डाल्को अस्पताल में एंबुलेंस चलाता है। उसके पिता लालचंद्र यादव 75 वर्ष निवासी मुरलीगढ़ी वार्ड नंबर 8 तुर्रा पिपरी में कमरा बनाकर अकेले रहते थे। 25 अप्रैल 2025 की सुबह सागर नाम के एक लड़के ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। मौके पर अपने पुत्र अभिषेक यादव के साथ पहुंचा तो देखा कि उसके पिता अपने बिस्तर पर पड़े हुए थे। उनके चेहेरे पर, बांह पर खून लगा था, चोट भी लगी हुई थी और वह मृत्यु अवस्था में पड़े हुए थे। देखने से लग रहा था कि किसी ने रात में उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी है।

हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस

क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी। छानबीन-पड़ताल के दौरान सामने आया है कि लालचंद्र की हत्या उसी के दूसरे बेटे सुभाष यादव 52 वर्ष निवासी शिव मंदिर दक्षिणी परासी आरा खटाल रेनुसागर थाना अनपरा ने की है। सीओ के मुताबिक वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। आरोपी की रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से गिरफ्तारी के साथ ही, आलाकत्ल (गैती का लकड़ी का बेट) भी बरामद कर लिया गया है। ’बरामदगी/गिरफ्तारी की कार्रवाई इप्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह, एसआई नरेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल महेश कुमार सरोज, संजय वर्मा, प्रभू नारायण की मौजूदगी वाली टीम ने की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story