Sonbhadra News: नौ दिन से लापता प्रेमी युगल की बरगद के पेड़ से लटकती मिली लाश, जंगल में लटकता पाया गया शव, जांच में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: युवक-युवती किन हालातों में जंगल पहुंचे और किन परिस्थितियों में उनका शव फंदे से लटकता पाया गया, इसको लेकर जहां अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, चर्चाओं में दोनों को प्रेमी युगल की आशंका जताई जा रही है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 May 2025 10:05 PM IST
X

Sonbhadra News: सोनभद्र । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के मोरैला गांव से लापता प्रेमी युगल का शव आठ दिन बाद बृहस्पतिवार को बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल एरिया में बरगद के पेड़ से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। चौकीदार के जरिए मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया। देर रात जाकर दोनों की शिनाख्त हुई। युवक-युवती किन हालातों में जंगल पहुंचे और किन परिस्थितियों में उनका शव फंदे से लटकता पाया गया, इसको लेकर जहां अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, चर्चाओं में दोनों को प्रेमी युगल की आशंका जताई जा रही है।


पुलिस अपने स्तर से मामले की जानकारी में जुटी हुई है। पीएम के लिए शवों को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखा गया है। उधर, एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से घटनास्थल का निरीक्षण कर वाकए के बारे में जानकारी हासिल की गई और प्रकरण के खुलासे के लिए मातहतों को जरूरी निर्देश दिए गए।

चौकीदार के जरिए मिली पुलिस को सूचना

बताते है कि बृहस्पतिवार की दोपहर बाद कुछ लोग बैजनाथ गांव के पास जंगल एरिया में गए हुए थे। वहां वह पेड़ में लगे फंदे से युवक-युवती का शव लटकता देख सन्न रह गए। जंगल से लौटने के बाद, उनकी तरफ से मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जानकारी पाकर कई ग्रामीण पहुंच गए लेकिन युवक-युवती कौन थे, कहां से आए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उधर, इस बात की जानकारी जब गांव के चौकीदार को मिली तो उसने रामपुर बरकोनिया पुलिस को जाकर सूचना दी। पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतरवाया और ग्रामीणों के जरिए शवों के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। तब इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पहचान के लिए, जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। देर रात जाकर दोनों की पहचान सामने आई।

30 अप्रैल से लापता बताए जा रहे युवक-युवती

देर रात जहां युवक की पहचान दशस्थ गोंड़ 17 वर्ष निवासी कोदई गड़वान ग्राम पंचायत अंतर्गत मोरैलां गांव निवासी के रूप में हुई। वहीं, युवती की पहचान चिंता गोड़ 15 वर्ष के रूप में की गई। युवती और युवक दोनों को एक ही गांव का निवासी बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों गत 30 अप्रैल से ही लापता चल रहे थे। बृहस्पतिवार को कुछ लोग बैजनाथ गांव से सटे जंगल में जनेउवा मंदिर की ओर गए तो देखा कि पास में स्थित बरगद के पेड़ में दोनों का शव अलग-अलग लगे फंदे से लटक रहा है।


एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिए निर्देश

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के बाबत जरूरी जानकारी हासिल करने के साथ ही, प्रकरण के जल्द खुलासे का निर्देश दिया। बताया कि बैजनाथ के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बैजनाथ से 2-3 किलोमीटर दूर तेनुई नाला पानी के जंगल में एक अज्ञात लड़का व एक अज्ञात लड़की के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। दोनों का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस और अधिकारियों ने घटनास्थल किया। पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटा। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए गए।

प्रथमदृष्टया सामने आया आत्महत्या का प्रकरण : पुलिस

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि प्रकरण आत्महत्या का है। दोनों शवों के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया तो लड़के की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड और लड़की की पहचान चिंता 15 वर्ष निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आपस में प्रेम करते थे तथा शादी करना चाहते थे। दोनों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा दोनों शवों का पंचायतनामा करवा कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story