Sonbhadra News: आग के चलते बंद की गई ओबरा की 10वीं यूनिट से उत्पादन शुरू, 24500 मेगावाट पहुंच चुकी है बिजली की मांग

Sonbhadra News: राज्य सेक्टर की ओबरा परियोजना के स्विच यार्ड में आग लगने के कारण 200-200 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां बंद करनी पड़ीं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 May 2025 6:19 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: स्विच यार्ड के इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में आग के चलते ठप पड़ी ओबरा की दो यूनिटों में एक को उत्पादन पर ले लिया गया है। वहीं, दूसरी को भी उत्पादन पर लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। उधर, भारी उमस के चलते बिजली की मांग 24500 मेगावाट पहुंच गई है। साथ ही, राज्य सेक्टर की छह बिजली यूनिटों के ठप होने से चलते प्रभावित 2485 मेगावाट सस्ती बिजली की उपलब्धता से पावर सेक्टर में हडकंप की स्थिति बनी। सिस्टम कंट्रोल की तरफ से महंगी बिजली खरीद के साथ ही, आपात कटौती कर हालात संभाले जाते रहे।

बताते चलें कि एक तरफ से उमस से बुरा हाल है। वहीं, बृहस्पतिवार को जहां राज्य सेक्टर की ओबरा परियोजना के स्विच यार्ड में आग लगने के कारण 200-200 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां बंद करनी पड़ीं। वहीं, ओबरा सी की 660 मेगावाट वाली दूसरी यूनिट, 660 मेगावाट वाली पनकी परियोजना की पहली यूनिट, जवाहरपुर की 660 मेगावाट वाली दूसरी यूनिट और हरदुआगंज की 105 मेगावाट वाली सातवीं यूनिट के बंद रहने से हायतौबा की स्थिति बनी रही। सस्ती बिजली उपलब्ध कराने वाले राज्य सेक्टर की पांच परियोजनाओं की छह इकाइयां बंद रहने से जहां, सीधे तौर पर दो हजार मेगावाट से अधिक की बिजली उपलब्धता प्रभावित हुई। वहीं, भारी उमस के चलते बिजली खपत में बढ़ोत्तरी की स्थिति को देखते हुए, एनर्जी एक्सचेंज सेंटर से महंगी बिजली खरीद कर हालात संभाले गए।

ओबरा की ठप पड़ी यूनिट से उत्पादन शुरू होने से बड़ी राहत

एक तरफ बिजली की जरूरत, दूसरी तरफ सस्ती बिजली की उपलब्धता में आई कमी को देखते हुए, बृहस्पतिवार की सुबह आग के चलते बंद की गई ओबरा परियोजना की 10वीं और 11वीं दोनों यूनिटों से, आग पर काबू पाने के बाद से उत्पादन पर लाने के लिए जहां युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया। वहीं, शाम पांच बजे के करीब, 200 मेगावाट क्षमता वाली 10वीं यूनिट को उत्पादन पर ले लिया गया। समाचार दिए जाने तक इस यूनिट से 115 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही थी। वहीं, इसी क्षमता की 11वीं यूनिट को भी उत्पादन पर लाने का प्रयास जारी था। वहीं, राज्य सेक्टर की बंद पड़ी अन्य यूनिटों से शनिवार तक उत्पादन शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!