TRENDING TAGS :
Sonbhadra News:आउटसोर्सिंग कंपनियों में नौकरी के खेल को लेकर बड़ा खुलासा, रूपये के लेन-देन से जुुड़ी बातचीत का कई ऑडियो वायरल
Sonbhadra News: एनसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों में नौकरी को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। ताजा मामला एनसीएल की खड़िया कोल प्रोजेक्ट से जुड़े कथित कलिंगा आउटसोर्सिंग कंपनी का बताया जा रहा है।
Sonbhadra News: एनसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों में नौकरी को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। ताजा मामला एनसीएल की खड़िया कोल प्रोजेक्ट से जुड़े कथित कलिंगा आउटसोर्सिंग कंपनी का बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम नौकरी को लेकर किए जाने वाले लेन-देन (रिश्वत) से जुड़े कई ऑडियो वायरल हुए तो हड़कंप मच गया। ऑडियो कलिंगा के एचआर विभाग के बड़े अफसर बताए जाने वाले एक अफसर के साथ ही, अन्य स्टाफ का बताया जा रहा है। ऑडियो में कितनी सच्चाई है? ऑडियो में सुनाई पड़ रही बातचीत आउटसोर्सिंग कंपनी में दी जाने वाली नौकरी से क्या लेना-देना है? इसकी न्यूजट्रैक कोई पुष्टि नहीं करता लेकिन जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और वायरल ऑडियो में जिस तरह की बातचीत सुनाई दे रही है, उसको देखते हुए, आउटसोर्सिंग कंपनियों में दी जाने वाली नौकरियों को लेकर, अलग से निगरानी/चेकिंग व्यवस्था बनाए जाने की मांग उठने लगी है।
ऑडियो में बातचीतः लेन-देन की रकम उपर तक जा रही है?
कुल पांच ऑडियो वायरल हुए हैं। पहले आडियो में कॉलर से बात करने वाला व्यक्ति कहता है कि नवीन सर से बात हुई है। मैं बोल दिया हूं।ं आप चले जाओ। आपको कंपनी के बोलेरो में करवा देंग।े हम लोगों का देख लेना थोड़ा। आपके यहां के लोग चाहते ही नही ंतो मैं क्या करूं, थोड़ा ह्वाट्सअप पर आइए ना...।
दूसरे ऑडियो में कॉलर से बात करने वाला व्यक्ति कह रहा है कि कल्याण बोल रहे हैं? क्या है कि मैं कल से ड्यूटी नहीं आऊंगा। जो आएगा वह काम करेगा। हमें निकाल दिया जा रहा है उस दिन लड़ाई हुई थी। उस कारण हम लोग खुद ही चले जा रहे हैं। यहां बहुत लड़ाई है। मिश्रा जी से आज फार्म भरवा देता हूं तो कल आपका अपडेट कर रिजाइन करूंगा। बात करने वाला फिर पूछता है कहां से हो, कॉल करने वाला बताता है कि चिल्काटांड से हूं। तब कहता है कि निगाही फ्लैट तक आ जाओ नवीन मिश्रा, को जान रहे हैं, विवेक मिश्रा को जान रहे हैं..। नंबर मैं दे रहा हंू बोल दे रहा हूं.. आप जाकर करा लो। कॉल करने वाला बात करने वाले व्यक्ति को कहता है कि इसीलिए कह रहा हूं कि हेमंत सर जैसा कोई नहीं है।
इसके बाद बात करने वाला व्यक्ति कहता है कि मैं यहां जाब कर रहा हूं सब उपर जा रहा है। मेरी सैलरी 55 हजार है। मैं यहां लड़ाई करने नहीं आया हूं। कॉलर कहता है कि कल रात आप मेरे ह्वाटसअप पर ओके किए तो खुशी मिला। इस पर बात करने वाला पूछता है कि अभी क्या करते हो। जवाब मिलता है कि पहले बीजीआर में काम करते थे एसके यादव कंपनी आ गई तो बैठ गए।
ऑडियो बातचीतः हजार लोग लाइन में लगे हुए हैं, बोलते ही दे देंगे दो लाख
तीसरी ऑडियो में कॉलर बात करने वाले से कहता है कि कल्याण लाइन पर हैं, हामी भरने पर कहा जाता है कि क्या मैसेज कर रहे हैं एसपी ऑफिस। लगता है कि रात को हाई हो जाते हो आपका पहले ही बोल दिया गया था, हो जाएगा। जाकर मिश्राजी से जाकर मिल लो। अभी चले जाओ। कांफ्रेंस के जरिए हो रही बात में दूसरे व्यक्ति को कहा जाता है कि मिश्रा जी इनका तुरंत करवाइए यह अपने आदमी हैं। संबंधित से कहाजाता है कि जो बोला था वह ले लीजिएगा। 50 नहीं 50 प्रतिशत की बात हुई थी। हमारे पास हजार लोग लगे हुए हैं अभी एक को बोलेंगे तो दो यानी दो लाख देगा। करवाना है तो चले जाइए। फिर दूसरे व्यक्ति को कहा जाता है कि अपने हिसाब से हैंडल कर लो, कल्याण जी अपने स्टाप हैं इन्हें देख लेना।
ऑडियो बातचीतः 50 हजार नहीं एक लाख में बन पाएगी बात
चौथे ऑडियो में कालर बात करने वाले से कहता है कि आप आ रहे हैं कि क्या करूं। कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति कहता है कि कह रहे हैं कि 50 में नहीं होगा अब एक लेकर आऊ तब ना। कॉल करने वाला कहता है कि यह बात तो है अभी 50 यानी 50 हजार करा दीजिए। जब सेफ्टी किट दिला दूं तब पूरा दिला दीजिएगा। फार्म भरिए तीन चार दिन बाद आइडेंटी कार्ड मिल जाएगा। विनोद राय आपको फोन करेगा..। हेमंत सर से जो बात हुई है वह जानिए, एक-दो दिन में कर लीजिएगा। मैं भी बात कर लूंगा, बात नहीं कटनी चाहिए। आप कब तक आ रहे हैं, साढ़े पांच बजे तक आ जाइए..।
जिम्मेदारों की ओर से नहीं मिल पाया जवाब
पांचवें ऑडियो में कॉल करने वाला रिसीव करने वाले से पूछता है कि कहां पे हो। सामने वाला कहता है कि बोले हैं न पहंुच जाएंगे..। अभी हम एनटीपीसी शक्तिनगर पावर प्लांट आ गए थे तो साढ़े पांच बजे गेट खुलेगा सीधे आपके यहां आ जाएंगे। कथित ऑडियो और इसको लेकर हो रही चर्चाओं को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा के एचआर अधिकारी हेमंत कलिंगा और प्रशांत श्रीवास्तव दोनों से फोन पर संपर्क साधा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। अब ऑडियो में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच में ही सामने आएगा फिलहाल तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge