Sonbhadra News: छत के रास्ते घुसे चोरों ने उड़ाई नकदी-लाखों के जेवरात, परिवारीजनों के कमरों पर बाहर से लगाई कुंडी, मालिकान वाले कमरे का चटकाया ताला

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरा (तरावां) में रविवार की रात घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ली। छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहले, सो रहे परिवारीजनों के कमरों पर बाहर से कुंडी लगाई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 May 2025 6:55 PM IST
Sonbhadra News
X

Thieves stole lakhs cash and jewellery locked family from outside (Photo: Social Media)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरा (तरावां) में रविवार की रात घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ली। छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहले, सो रहे परिवारीजनों के कमरों पर बाहर से कुंडी लगाई। इसके बाद मालिकान वाले कमरा का ताला चटकाकर, डेढ़ लाख से अधिक की नकदी के साथ ही, लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह नींद खुलने पर परिवार के लोगों को वाकए की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने, जांच पड़ताल की। लैब परीक्षण के लिए नमूने उठाए। पीड़ित की तरफ से घटना को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। दावा किया गया है कि 20 से 25 लाख की चोरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुस्साहसिक तरीके से हो रही चोरियों से लोगों की नींद उड़ने लगी है।


बताते चलें कि तरावां निवासी रामकृपाल देव पांडेय ने गांव के पिपरा बस्ती में खेत पर घर बना रखा है। रोजाना की भांति परिवार के सदस्य रविवार की रात अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर, किसी समय उनके घर पर पहुंचे। बाहर रखे भुसौल से सीढ़ी निकाली। इसके बाद पीछे के रास्ते छत पर चढ़ गए। छत के रास्ते आंगन में पहुंचे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उस पर कुंडी चढ़ा दी।


वारदात को इस तरह दिया गया अंजाम

इसके बाद मालिकान वाले कमरों का ताला चटकाने के बाद, बक्से का ताला और आलमारी का लॉक तोड़ा। दिवान में रखे बैग आदि को निकालकर लगभग 40 साड़ियों, एक लाख 65 हजार नकद और 15 लाख से अधिक का जेवरात लेकर, पीछे वाले रास्ते से चलते बने। जाते वक्त बैग, सूटकेस को बाहर खेत में फेंकते गए। सुबह होने पर रामकृपाल के बड़े पुत्र ओमप्रकाश की नींद खुली तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो पता चला कि वह बाहर से बंद है। दूसरे परिवार के सदस्यों के साथ यहीं स्थिति सामने आई। तब ओमप्रकाश ने घर के बाहर स्थित कमरे में सो रहे, छोटे भाई को फोन किया। उसने देखा कि घर के मुख्य गेट पर लगे चैनल पर अंदर से ताला बंद है। पीछे जाकर देखा तो खिड़की यानी पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था। मालिकान वाले कमरे में जाकर देखा तो बक्से का ताला चटका पड़ा था। ऑलमारी खुली थी। दिवान का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।


इन सामानों की हुई चोरी, फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल:

परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी राबटर्सगंज कोतवाली को दी। पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से जरूरी जानकारी हासिल करने के साथ ही, घटनास्थल की स्थिति देखी। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित के मुताबिक चोर सोने का मंगलसूत्र दो, लाकेट एक, चेन चार, लाकेट आठ छोटा, कंगन दो, बिजली झुमका दो, कान की बाली पांच, अंगूठी छह, नथुनी तीन, नथिया, मांगटीका एक, अंगूठी जेंट्स दो, अंगूठी छोटी एक, चांदी की पायल पांच, छोटा पायल तीन, कड़ा छह, करधनी तीन, बक्से में रखा 15 हजार और आलमारी में रखा डेढ़ लाख नकद चोरी किया गया है।

बताते चलें कि जहां हाल के महीनों में करमा और घोरावल क्षेत्र में चोरी की कई दुस्साहसिक घटनाएं सामने आई थीं। वहीं, पिछले वर्ष पन्नूगंज थाना क्षेत्र में भी चोरों ने इसी तरह से वारदात को अंजाम देखते हुए लाखों के जेवरात उड़ा लिए थे। घोरावल पुलिस ने पिछले दिनों ने चोरों के गिरोह का खुलासे का दावा भी किया था लेकिन जिस तरह से खुलासे के चंद दिन बाद ही चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, उसने लोगों की नींद उड़ा दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story