TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: युवा उद्यमियों को ऋण देने में गजब की लापरवाही, 17 बैंकों ने 1660 आवेदकों में महज 284 को मिला लोन, तलब की गई जानकारी
Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से सामान्य प्रबंधक उद्योग और एलडीएम बैंक को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने और प्रकरण से जुड़ी आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
युवा उद्यमियों को ऋण देने में गजब की लापरवाही (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Sonbhadra News: मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना के तहत बेराजगारों युवकों को व्यवसाय के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण में बैंकों की ओर से गजब की लापरवाही सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिला उद्योग केंद्र की ओर से 17 बैंकों को लगभग 1660 आवेदन भेजे गए थे, जिसमें महज 284 आवेदनों पर ही ऋण मंजूर किया गया। मामले को लेकर की गई ऑनलाइन शिकायत पर जहां मुख्यमंत्री के विशेष सचिव नवनीत सिंह चहल ने जिलाधिकारी ने प्रकरण जिलाधिकारी को संदर्भित किया है। वहीं, जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से सामान्य प्रबंधक उद्योग और एलडीएम बैंक को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने और प्रकरण से जुड़ी आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा की तरफ से मामले को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी। कहा गया था कि वित्तीय वर्ष 2024 -2025 में युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बेरोजगारो को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। दावा किया गया है कि जिला उद्योग केंद्र की ओर से 17 बैंकों को 1660 आवेदन भेजे गए थे। उसमें से महज 284 बेरोज़गारो को ही ऋण मिल सका। इससे सैकड़ों बेरोज़गारों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है।
डीएम-सीडीओ के निर्देश के बाद भी दिखाई जा रही उदासीनता
जब कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से उद्योग विभाग और बैंक से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बात के निर्देश दिए गए थे कि बेरोज़गारों को ऋण की धनराशि जल्द वितरित की जाए लेकिन बैंक अधिकारियों के साथ ही, उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों की उदासीनता के कारण बेरोजगारों को व्यवसाय से जोड़ने की सरकार की ओर से चलाई गई मुहिम का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। दलालों के जरिए ऋण वितरण किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge