TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बस सफर में व्यापारी के बैग से उड़ गए 21 लाख के जेवर, सुबह खुला चोरी का राज
Sonbhadra News: वाराणसी से वाड्रफनगर लौट रहे व्यापारी के बैग से 21 लाख के जेवर चोरी, बस में सफर के दौरान हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी।
बस सफर में व्यापारी के बैग से उड़ गए 21 लाख के जेवर, सुबह खुला चोरी का राज (Photo- Social Media)
Sonbhadra News : सोनभद्र। वाराणसी से लौट रहे एक व्यापारी के साथ लाखों के जेवरात की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। व्यापारी के अनुसार, वाराणसी से वाड्रफनगर लौटते वक्त रास्ते में उसके बैग से लगभग 21 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात गायब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही उसने तत्काल स्थानीय चौकी और फिर रॉबर्ट्सगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ग्राम वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) निवासी गिरीश कुमार सोनी पुत्र श्यामनाथ सोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे व्यवसायिक कार्य से 15 अक्टूबर को वाराणसी आए थे। रात करीब 8:25 बजे टेंगरा मोड़ से वाड्रफनगर जाने वाली बस में सवार हुए। उनके साथ उनके बड़े पिताजी के पुत्र रामेश्वर सोनी पुत्र जगदीश सोनी भी थे।
गिरीश कुमार ने बताया कि उनके बैग में 140 ग्राम सोने के जेवर और 3 किलो चांदी का सामान रखा था। जब 16 अक्टूबर की सुबह बस से उतरने लगे तो देखा कि बैग का चैन खुला है और सारा कीमती सामान गायब है। उन्होंने तत्काल वाड्रफनगर चौकी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बस की पूरी तलाशी ली, लेकिन चोरी गए जेवरों का कुछ पता नहीं चल सका।
पीड़ित के मुताबिक, चोरी गए गहनों और चांदी के सामान की कीमत करीब 21 लाख है। उनका कहना है कि चोरी की घटना वाराणसी के टेंगरा मोड़ से लेकर वाड्रफनगर के बीच कहीं हुई होगी।
मामला दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बस में सवार यात्रियों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसकी मेहनत की पूंजी बरामद होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!