Sonbhadra : अवैध मदरसा और चंदा उगाही का मामला गरमाया, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Sonbhadra News : सोनभद्र में अवैध मदरसा व चंदा उगाही का मामला गरमाया, अदालत ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 17 Oct 2025 8:48 PM IST (Updated on: 17 Oct 2025 9:54 PM IST)
Sonbhadra : अवैध मदरसा और चंदा उगाही का मामला गरमाया, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
X

Sonbhadra illegal madrasa ( Image From Social Media )

Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज में संचालित एक कथित अवैध मदरसा और उसके नाम पर चंदा उगाही के आरोपों के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। न्यायालय ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज को आदेश दिया है कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए।यह मामला तब सुर्खियों में आया जब भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, काशी क्षेत्र के सदस्य अल्ताफ अहमद क़ादरी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को विस्तृत शिकायत सौंपी।

शिकायत में आरोप था कि “अंजुमन इस्लामिया कमेटी” द्वारा जामा मस्जिद के पीछे स्थित भवन में बिना सरकारी अनुमति के मदरसा चलाया जा रहा है, और उसके नाम पर कैलेंडर व प्रचार सामग्री छपवाकर चंदा वसूली की जा रही है।शिकायत के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल के माध्यम से न्यायालय में वाद दायर किया गयासुनवाई के दौरान सभी साक्ष्यों की गहन जांच के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस आदेश के बाद रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में हलचल मच गई है, क्योंकि यह मामला कथित तौर पर प्रभावशाली व्यक्तियों से जुड़ा बताया जा रहा है।शिकायतकर्ता अल्ताफ अहमद क़ादरी ने कहा कि हमने केवल यह मांग की थी कि धर्म या समाज के नाम पर अवैध आर्थिक गतिविधि करने वालों पर निष्पक्ष कार्रवाई हो। न्यायालय का आदेश न्याय में विश्वास को मजबूत करता है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!