TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मंडलस्तरीय टीम ने ग्राम पंचायतों की जांच शुरू की
Sonbhadra News: पूर्व विधायक की शिकायत पर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में घपलेबाजी की जांच शुरू, बघाड़ू पंचायत में पहले दिन जांच जारी रही।
मंडलस्तरीय टीम ने ग्राम पंचायतों की जांच शुरू की (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । दुद्धी ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में गड़बड़ी और घपलेबाजी के लगाए गए आरोपों की जांच शुरू हो गई है। पूर्व विधायक हरिराम चेरो की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत और उस पर दिए गए निर्देश के क्रम में रविवार को पहुंची मंडलस्तरीय देर शाम तक जांच-पड़ताल में जुटी रही। इससे पूर्व दुद्धी ब्लाक सभागार में प्रधानों-सचिवों के साथ बैठक कर कराए गए कार्यों की जानकारी ली गई। जांच की कार्रवाई से संबंधितों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
शासन स्तर से दिए गए हैं शिकायत की जांच के निर्देश:
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक की तरफ से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रधान, सचिव और संबंधित एडीओ पंचायत की मिलीभगत से कमीशनबाजी के जरिए, ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। पिछले तीन-चार साल के कार्यों की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
दावा किया गया है कि आवास, शौचालय, आरआरसी सेंटर, पुलिया, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, अमृत सरोवर, तालाब गहरीकरण, हैंडपंप मरम्मत, रिबोर सहित अन्य कार्यों की गहनता से जांच हुई तो कई गड़बड़ियां सामने आएंगी। इसके क्रम में शासन स्तर से मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इस पर डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह और डीपीआरओ की प्रतिनिधि के रूप में एडीपीआरओ तकनीकी सुमन पटेल जांच के लिए रविवार की दोपहीर दुद्धी ब्लॉक पहुंची तो हड़कंप की स्थिति बन गई। सबसे पहले प्रधान और सचिवों के साथ बैठककर कराए गए कार्यों की जानकारी ली गई। इसके बाद जांच की शुरूआत की गई।
पहले दिन बघाड़ू ग्राम पंचायत के कार्यों की हुई जांच :
पहले दिन यह टीम दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बघाडू गांव पहुंची। यहां चेरो बिरादरी को उपलब्ध कराए गए आवास सहित अन्य कार्यों, की गई शिकायतों की जांच की गई। पंचायत की तरफ से कराए गए सभी निर्माण कार्यों की स्थिति जानी गई और इसके बारे में, प्रधान, सचिव और एडीओ पंचायत से जरूरी मालूमात भी हासिल किए गए। दोपहर से शाम तक चली जांच में जहां कई गड़बड़ियों के पकड़ में आने के दावे किए जाते रहे थे, वहीं, टीम की तरफ से कितनी ग्राम पंचायतों की जांच की जाती है और उसका परिणाम क्या आता है, इस पर चर्चा के साथ ही, चल रही जांच पर लोगों की नजरें टिकी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!