TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अनुसूचित को खेती के लिए मिली जमीन पर जारी कर दिए गए खनन पट्टे, एसडीएम से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
Sonbhadra News: आरोप है कि संबंधित व्यक्ति के बगैर किसी अनुमति, सहमति के उक्त जमीन पर दो खनन पट्टे आवंटित करा लिए गए। शिकायतकर्ता चंदा देवी का कहना था कि यह जमीन उनके पिता को मिली थी।
sonbhadra news
Sonbhadra News: खनन पट्टा आवंटन को लेकर मिल रही शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही है। अनुसूचित जाति को खेती के लिए मिली सीलिंग की जमीन पर दो खनन पट्टे आवंटित किए जाने, दी गई स्वीकृति से दोगुना पत्थर का खनन कर लिए जाने की शिकायत बुधवार को एसडीएम के पास पहुंची तो वह भी एकबारगी दंग रह गए। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने खनन कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाने के साथ ही संबंधित खनन पट्टों के निरस्तीकरण की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह की तरफ से तहसीलदार सुनील कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित करते हुए अविलंब जांच आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
शिकायतकर्ता चंदा देवी के साथ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे राधेश्याम, लालचंद, संजय कुमार, कन्हैया लाल, लल्ली, जानकी, इंद्रावती, फूलमती देवी, यशोदा देवी आदि का कहना था कि बिल्ली खनन क्षेत्र में में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को खेती करने के लिए सीलिंग वाली जमीन आवंटित की गई थी । आरोप है कि संबंधित व्यक्ति के बगैर किसी अनुमति, सहमति के उक्त जमीन पर दो खनन पट्टे आवंटित करा लिए गए। शिकायतकर्ता चंदा देवी का कहना था कि यह जमीन उनके पिता को मिली थी। इसको लेकर उनके पिता की तरफ से कई बार शिकायत भी की गई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया इसके चलते खनन कार्य जारी रहा।
इन पत्थर खदानों को लेकर उठाए गए हैं सवाल
शिकायत में मां कामाख्या स्टोन वर्क्स और साईं बाबा स्टोन वर्क्स के नाम आवंटित पत्थर खदान पर सवाल उठाए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि शिकायत के बाद भी संज्ञान न लिए जाने का परिणाम यह हुआ कि उक्त दोनों खदानों में स्वीकृत मात्रा/मानक से दोगुनी मात्रा में पत्थर खनन किया जा चुका है और आगे भी पत्थर खनन जारी है। दावा किया गया है कि उक्त दोनों खदाने काफी गहरी हो गई हैं। संजीदगी नहीं दिखाई गई तो किसी भी दिन यह खदानें बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। सौंपी गई शिकायत में कहा गया है कि इन दोनों खदानों पर आवंटित एरिया से बाहर जाकर खनन के लिए कई बार कार्रवाई हुई लेकिन मनमाने तरीके से होते खनन, लगातार खतरनाक रूप में बढ़ती गहराई और अनुसूचित व्यक्ति को दी गई जमीन पर गलत तरीके से पट्टा आवंटन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उठाई मांग : खनन संचालक की जिम्मेदारी तय करते हुए की जाए कार्रवाई
मांग की गई की तत्काल प्रभाव से उक्त खदानों में खनन कार्य रोका जाए। अगर भविष्य में उक्त खदान को लेकर कोई कार्रवाई पेनाल्टी की स्थिति बने तो खदान संचालक की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाए। अन्यथा की स्थिति में धरना- आत्मदाह जैसा कदम उठाने का अल्टीमेटम दिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम विवेक कुमार सिंह की तरफ से जांच कमेटी गठित करने के साथ ही, जल्द जांच आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge