Sonbhadra News: हादसे की भेंट चढ़ी दो जिंदगियां, खेलते समय मासूम, भैंस निकालने गए युवक की डूब कर हुई मौत

Sonbhadra News: बीड़र गांव स्थित बांध से भैंस निकालने गए युवक की गहराई में जाने के कारण डूबने से जान चली गई। दोनों घटनाओं को लेकर कोहराम की स्थिति बनी रही।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 May 2025 8:12 PM IST
Youth who pulled buffalo dies by drowning
X

भैंस निकालने गए युवक की डूब कर हुई मौत (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में मंगलवार की दोपहर बाद खेलते समय एक मासूम की पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूब कर मौत हो गई। वहीं, बीड़र गांव स्थित बांध से भैंस निकालने गए युवक की गहराई में जाने के कारण डूबने से जान चली गई। दोनों घटनाओं को लेकर कोहराम की स्थिति बनी रही। पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। वहीं, मासूम के घर वाले बगैर पीएम कराए ही बच्चे का शव लेकर घर के लिए लौट गए।

खेत के गड्ढे में भरा पानी बना मासूम का काल

बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया (सायल) गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के करीब कई बच्चे घर के आसपास खेल रहे थे । इस दौरान पवन का 2 वर्षीय पुत्र आकाश घर के बाहर खेलते समय पास के खेत में चला गया । पानी भरे गहरे गड्ढे में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई । परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसको लेकर सीएचसी दुद्धी पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने देखते ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर घर के लिए वापस लौट गए।

युवक को बांध पर खींच कर ले आई मौत

दूसरी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव की है। बताया जा रहा है कि पंकज कुमार (28) पुत्र रविचंद पटेल की भैंस गांव स्थित बांध में चली गई थी। उसकी पत्नी उन्हें आवाज देकर बाहर निकलने में लगी हुई थीं। तभी पंकज वहां पहुंचा और भैंसो को निकालने के लिए पानी में उतर गया। गहराई में जाने के कारण वह डूबने लगा। पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तब तक वह बांध की गहराई में समा चुका था।

ग्रामीणों ने उसे किसी तरह बांध से बाहर निकाला। इसके बाद उसे सीएचसी दुद्धी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखते ही पंकज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन में मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!