Sonbhadra News: NCL की आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी के नाम पर लाखों की वसूली, कलिंगा कंपनी से जुड़ा मामला

Sonbhadra News: कोयला खनन के लिए ओवरवर्डेन हटाने का काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी के नाम पर बड़ा खेल खेले जाने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 May 2025 6:52 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: एनसीएल के खड़िया कोल प्रोजेक्ट में कोयला खनन के लिए ओवरवर्डेन हटाने का काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी के नाम पर बड़ा खेल खेले जाने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति से तीन लाख वसूलने के बाद भी ज्वाइनिंग न कराए जाने का मामला, पुलिस के पास पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कथित पीड़ित की तहरीर पर बीएनएस की धारा 316(2), 318(2) के तहत केस दर्ज कर शक्तिनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताते चलें जहां कथित कलिंगा कंपनी के कथित कर्मियों और एक व्यक्ति के बीच नौकरी के नाम पर रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। वहीं, पुलिस को दी तहरीर में कल्याण सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी निमियांटांड़ बस्ती थाना शक्तिनगर की तरफ से पुलिस को बताया गया है उसने कलिंगा कंपनी में नौकरी के लिए संपर्क किया था। उसी क्रम में, उसके मोबाइल पर गत 15 अप्रैल 2025 को शाम चार बजकर 18 मिनट पर फोन आया कि मेरे जूनियर का फोन जायेगा उससे बात करके सारी फार्मेल्टीज पूरी कर लो। उसमें 2 लाख रुपये टोटल देना है। एक लाख ज्वाईनिंग से पहले और एक लाख रुपया फार्म ए भरने के बाद देना पड़ेगा। तब आपकी ज्वाईनिंग कलिंगा कंपनी में हो जाएगी।

कई बार फोन कर मांगी गई दो लाख की धनराशि

कुछ देर बाद उसको काल आई कि दो दीन बाद आप मुझे एक लाख रुपया एडवांस दे दो फिर तुम्हें बुलाया जाएगा। इसके बाद 17 अप्रैल 2025 को समय करीब शाम चार बजकर 22 मिनट पर फोन आया खड़िया . आफिस के बगल में आओ हमलोग अपनी बोलेरो से पहुंच रहे हैं। पैसा लेकर आओ। पीड़ित का कहना है कि वह पैसा लेकर गेट पर पहुंचा तो वहां गाड़ी में विवेक मिश्रा और एक व्यक्ति बैठे मिले। उसे गाड़ी में बैठाकर एक लाख रुपया एडवांस ले लिया गया। इसके बाद ए फार्म देते हुए उस पर दस्खत करने को कहा गया। उसके बाद 19 अप्रैल 2025 को लगभग साढ़े सात बजे उक्त दोनों बोलेरो से आए और उससे दो लाख और ले गए। कहा कि 22 अप्रैल 2025 को माइंस में दोपहर 12 बजे आ जाना, ज्वाईन करा देंगे। वह 22 को नहीं पहुंच पाया। 24 अप्रैल को पहुंचा तो उसकी ज्वाइनिंग नहीं कराई गई।

ऑडियो मामले की सीओ को सौंपी गई थी जांच

बताते चलें कि पैसे मांगे जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद जहां, प्रकरण की जांच सीओ पिपरी को सौंपी गई थी। वहीं, अब पुलिस की तरफ से इस मामले में एक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई सामने आई है। शक्तिनगर पुलिस के मुताबिक प्रकरण में बीएनएस की धारा 316(2), 318(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन भी कराई जा रही है।

बताते चलें कि कलिंगा कंपनी की तरफ से खड़िया से पहले एनसीएल की मध्यप्रदेश स्थित खदान में आउटसोर्सिंग का काम किया जा रहा था। वहां भी इसी तरह की शिकायत सामने आई थी। खड़िया में भी काम शुरू होने के साथ ही, नौकरी के एवज में लेन-देन, बिचौलियागिरी, कथित कोटा निर्धारण के खेल की शिकायत आनी शुरू हो गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story