TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: वैवाहिक कार्यक्रम में खराब भोजन ने बिगाड़ी कई की हालत, 13 उल्टी-दस्त की चपेट में, एक की मौत
Sonbhadra News: बुधवार की सुबह मंठहवा गांव के गिरियाटोला में उल्टी-दस्त के चलते एक के मौत की खबर आई तो हड़कंप मच गया। कई लोगों की तरफ से डायरिया का प्रकोप गहराने का दावा किया जाने लगा।
वैवाहिक कार्यक्रम में खराब भोजन ने बिगाड़ी कई की हालत (photo: social media )
Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र मंठहवा गांव के गिरियाटोला में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन की खराबी कई लोगों को अस्पताल पहुंचाने का कारण बन गई। फूड प्वाइजनिंग के चलते जहां एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, दंपती सहित छह को गंभीर हालत में चतरा पीएचसी ले जाया गया। वहां दो की हालत अत्यधिक गंभीर पाते हुए, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शेष मरीजों को, गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने दवा-उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई। सभी ग्रामीणों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह के साथ ही, जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया। चतरा पीएचसी प्रभारी को गांव में टीम भेजकर प्रभावितों की निगरानी बनाए रखने तथा उन्हें जरूरी दवाएं उपलब्ध कराते रहने की हिदायत दी गई।
एक के मौत की खबर ने मचा दिया था हड़कंप
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह मंठहवा गांव के गिरियाटोला में उल्टी-दस्त के चलते एक के मौत की खबर आई तो हड़कंप मच गया। कई लोगों की तरफ से डायरिया का प्रकोप गहराने का दावा किया जाने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जहां चतरा सीएचसी में सूचना मिलने के तत्काल बाद गांव में टीम भेजी गई। वहीं, सुबह 11 बजे के करीब सीएमओ जिले से एक टीम लेकर पहुंचे। प्रभावित परिवार के लोगों से बातचीत कर, जहां बीमारी का कारण जाना गया। वहीं, लोगों को उल्टी-दस्त, डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी जानकारियां देने के साथ ही, उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई गई।
पहले रिश्तेदार हुए बीमार, फिर पड़ोसी आए चपेट में
बताया जा रहा है कि गांव में ही वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित था। उसी के क्रम में मंगलवार को सामूहिक भोज का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में संबंधित रिश्तेदारों के साथ ही गांव के लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि भोजन की खराबी के कारण पन्नूगंज थाना क्षेत्र के दुपटिया गांव से आए कुछ रिश्तेदारों की हालत बिगड़ गई। दिन का समय होने के कारण, दवा आदि उपलब्ध कराकर उन्हें राहत दे दी गई लेकिन देर शाम अचानक, जिस जगह पर सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया था, उसके पड़ोस में रहने वाले दो-तीन परिवार के लोग चपेट में आ गए।
चपेट में आने के चंद घंटे बाद एक की मौत ने मचा दिया हड़कंप
रात का वक्त होने के कारण गांव स्तर पर लापरवाही बरती गई और घरेलू उपचार का सहारा लिया जाना लगा। कुछ लोगों ने समझा कि सुबह होने पर तबियत ठीक हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी बीच रात गहराने के साथ ही, विनय 42 वर्ष पुत्र रामदुलाने की हालत काफी बिगड़ गई। जब तक उन्हें कहीं ले जाया जाता, तब तक मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। आधी रात के करीब गांव से जुड़ी एएनएम को जानकारी मिली तो उसने तत्काल मामले से चतरा पीएचसी प्रभारी शुभम त्रिपाठी को अवगत कराया।
पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बीमारों को पहुंचाया अस्पताल
स्थिति की जानकारी मिलते ही, चतरा पीएचसी से एक टीम पहंुचकर प्रभावितों के उपचार में लग गई। इस दौरान कुल 13 लो उल्टी-दस्त की चपेट में पाए गए। इसमें जहां विनय की मौत हो गई। वहीं, अजय 13 वर्ष पुत्र रिंकू, रामदुलारे 60 वर्ष पुत्र शोभनाथ, पत्नी छोटवा देवी 58 वर्ष, मनीष 22 वर्ष पुत्र विनय कुमार, रामवीर 12 वर्ष पुत्र मोहन, राजू 36 वर्ष पुत्र अकित को चोपन पीएचसी पहुंचाया गया, जहां दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया गया। वहीं, पुष्पा 12 वर्ष पुत्री विंदू, राधिका 14 वर्ष पुत्री नंदलाल, दिलीप 10 वर्ष पुत्र रिंकू, छोटू 8 वर्ष पुत्र उमेश, मिथिलेश कुमार 24 वर्ष पुत्र राजेंद्र, मंगल 16 वर्ष पुत्र संजय को घर पर ही दवा-इलाज उपलब्ध कराया गया।
खान-पानी खराबी बनी उल्टी-दस्त का कारण: सीएमओ
सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि जैसे ही कई ग्रामीणों के उल्टी दस्त से पीड़ित होने और एक के मौत की जानकारी मिली, वैसे ही स्वास्थ्य टीम गांव के लिए रवाना कर दी गई। कुल 13 लोग चपेट में आए हैं। इसमें एक की मौत हो गई। छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार का उपचार पीएचसी चतरा और दो का जिला अस्पताल में जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। शेष ग्रामीणों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। जलस्रोतों की स्थिति जांचने के साथ ही, इसकी स्वच्छता के लिए जरूरी उपाय अमल में लाए जा रहे हैं। संबंधित महकमे के लोगों की मौजूदगी गांव में बनी हुई है। डायरिया का संक्रमण फैलने की हो रही चर्चाओं पर कहा कि ऐसा कोई संक्रमण नहीं पाया गया है। जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक खान-पान की खराबी उल्टी-दस्त की कारण बनी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge