Sonbhadra News: ओबरा के जंगल में मिला लापता व्यक्ति का कंकाल, मचा हड़कंप

Sonbhadra News: सोनभद्र के ओबरा जंगल में कई दिनों से लापता रामलाल खरवार का कंकाल मिलने से सनसनी, डीएनए जांच से मौत के रहस्य से उठेगा पर्दा।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 29 Oct 2025 8:29 PM IST
Sonbhadra News: ओबरा के जंगल में मिला लापता व्यक्ति का कंकाल, मचा हड़कंप
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कई दिनों से लापता व्यक्ति का कंकाल जंगल में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।रेणुका पार के परसोई टोला निवासी रामनरेश खरवार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई रामलाल खरवार (40) बीते 23 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे अपने मवेशियों को खोजने जंगल गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने चारों ओर खोजबीन की, परंतु उनका कुछ पता नहीं चला।

इसी बीच मंगलवार 28 अक्टूबर को सूचना मिली कि नदहरी गांव के जंगल में एक नर कंकाल पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। झाड़ियों के बीच पड़े कंकाल की पहचान परिजनों ने कपड़ों के आधार पर रामलाल खरवार के रूप में की। पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने तत्काल क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय को अवगत कराते हुए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया। प्रारंभिक जांच के बाद कंकाल को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब मौत के कारणों की जांच में जुटी है।क्या यह किसी जंगली जानवर का हमला था या फिर किसी अनहोनी की साजिश? — इसका खुलासा पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगा।इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में जंगल की ओर जाने से डर व्यक्त किया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने प्रशासन से मामले की गहन जांच की मांग की है।फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!