TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पूरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, एक घायल- चोपन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, एक गिरफ्तार
Sonbhadra News: सोनभद्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, एक व्यक्ति घायल। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू की।
पूरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, एक घायल- चोपन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, एक गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र। नगर पंचायत क्षेत्र के झूलन ट्राली के पास रविवार की देर रात पूरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया और स्थिति को काबू में किया।
जानकारी के अनुसार, झूलन ट्राली निवासी अमरजीत पासवान पुत्र मुन्ना और सेराज पुत्र नौसाद के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर रविवार की रात झगड़ा शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान रियासत पुत्र सलामत अली गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद सोमवार की सुबह दोनों पक्ष चोपन थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि अमरजीत पासवान की तहरीर पर सेराज पुत्र नौसाद और रियासत पुत्र सलामत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष रियासत पुत्र सलामत अली की तहरीर पर अमरजीत पुत्र मुन्ना, सोनलजीत, सोहरावती देवी और लक्ष्मण पासवान पुत्र स्व. दीनानाथ के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी सेराज अली को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


