Sonbhadra News: पौधरोपण की अनोखी मुहिम, दिवंगत बिटिया की याद में रोपे गए पौधे, ग्रामीण भी आए कुनबे के साथ

Sonbhadra News: असमय काल के गाल में समाई बिटिया की याद में न सिर्फ परिवार के लोगों बल्कि आस-पास के लोगों ने भी पौधों का रोपण किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Aug 2025 10:14 PM IST
plantation in memory of the late Daughters
X

पौधरोपण की अनोखी मुहिम, दिवंगत बिटिया की याद में रोपे गए पौधे, ग्रामीण भी आए कुनबे के साथ (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे पेड़ हैं तो प्राण हैं.. अभियान के तहत एक अनोखी मुहिम सामने आई है। चतरा ब्लाक के भरसही गांव में, दिवंगत युवती की याद में शनिवार को पौधों का रोपण किया गया। असमय काल के गाल में समाई बिटिया की याद में न सिर्फ परिवार के लोगों बल्कि आस-पास के लोगों ने भी पौधों का रोपण किया गया। यह मुहिम ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रही ही, दूसरों में भी इसको लेकर खासी चर्चा बनी रही।


बताते चलें कि एक पेड़ मां के नाम के साथ ही पितरों के याद में तथा बेटियों के जन्मदिवस में पौधरोपण की परंपरा और मुहिम दोनों को मिलती रही है। शायद पहली बार, किसी बेटी के असमय देहावसान पर, पौधांे के रोपण की रस्म निभाई जाने की मुहिम सामने आई है।


51 पौधों का किया गया रोपण

पेड़ हैं तो प्राण हैं.. अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि शोक संवेदना जताए जाने के दौरान उन्होंने, दिवंगत हुई बेटी के परिवार वालों के सामने उसकी याद में पौधरोपण का प्रस्ताव रखा तो सभी लोग तैयार हो गए। इसके बाद, ग्रामीणों के साथ बैठक कर, आगे भी इस तरह की मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कुल 51 फलदार-छायादार पौधों का रोपण किया गया। इसमें 21 आम े और 31 महोगनी के पौधे शामिल थे।


इनकी-इनकी तरफ से रोपे गए पौधे

बताया कि परिवार के आशीष शुक्ला, रोशन, हिमांशु, रोहित, खूशबू, श्वेता, गरिमा, रूबी, रूची, अनन्या, पूनम, मोहित, ़ऋषभ ने बहन के याद में और रामकृपाल शुक्ला, अक्षय शुक्ला, सत्यप्रकाश शुक्ला, विजय शुक्ला ने बेटी की याद में, आकाश चौहान, विजय चौहान ने गांव के बेटी की याद में पौधों का रोपण किया। संदीप मिश्रा ने बताया कि दिवंगत परिजनों की याद में पौधों के रोपण की यह मुहिम पूरे राबटर्सगंज विधानसभा क्षेत्र में चलाई जाएगी। कहा कि यह एक ऐसी मुहिम जिसके जरिए परिवार के अपने दिवंगत हो चुके परिजनों को याद कर सकेंगे। वहीं, पौधों के संरक्षण के जरिए पर्यावरण के लिए भी मददगार साबित होंगे।


मुहिम से लोगों को जोड़ने के लिए अपनाए जा रहे तरह-तरह के तरीके

लगभग डेढ़ माह से पेड़ हैं प्राण हैं.. अभियान के जरिए लोगों को पौधरोपण के साथ ही, पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का अभियान जारी है। इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। श्रावण मास में जहां लोगों को हरियाली से जुड़ने का संकल्प दिलाते हुए पौधरोपण कराया गया। वहीं, अब दिवंगतों की याद में पौधरोपण कराए जाने की मुहिम शुरू की गई है। अगर इस मुहिम ने परपंरा का रूप लिया तो पर्यावरण संरक्षण के लिए दिशा में यह प्रयास काफी मददगार साबित होगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!