×

Sonbhadra News: सोनभद्र ने बनाया पौधरोपण का नया रिकार्ड, रोपे गए एक करोड़ 58 लाख पौधे

Sonbhadra News: प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण के मुकाबले में जिले में लगभग डेढ़ करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया। इस लक्ष्य को पार करते हुए, लगभग एक करोड़ 59 लाख पौधों का रोपण किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 July 2025 8:10 PM IST
Sonbhadra News: सोनभद्र ने बनाया पौधरोपण का नया रिकार्ड, रोपे गए एक करोड़ 58 लाख पौधे
X

सोनभद्र ने बनाया पौधरोपण का नया रिकार्ड  (photo: social media )

Sonbhadra News: एक पेड़ मां के नाम.. मुहिम के चलते बुधवार को चलाए गए विशेष पौधरोपण में सोनभद्र ने एक नया रिकार्ड बनाया। पूर्व में किए गए एकदिनी रोपण के सभी रिकार्डों को पीछे छोड़ते हुए, शाम तक एक करोड़ 58 लाख 88 हजार 285 पौधे रोप लिए गए। पौधरोपण का यह अभियान एक महीने तक जारी रहेगा।

इस दौरान पौधरोपण के जरिए जगह-जगह ग्राम वन, शक्ति वन, बाल वन, युवा वन, मित्र वन, आक्सी वन, एकलव्य वन, गोपाल वन तैयार किए जाएंगे। इसमें आम, नीम, अर्जून, बेल, ऑवला, अशोक, बबूल, कैथा, ईमली, पिपर, बरगद, करौंदा, नीबू, कटहल, चिरौंजी, अनार, अमरूद, सहिजन आदि पौधों के रोपण पर जोर दिया जाएगा।

बताते चलें कि प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण के मुकाबले में जिले में लगभग डेढ़ करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया। इस लक्ष्य को पार करते हुए, लगभग एक करोड़ 59 लाख पौधों का रोपण किया गया। राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड, विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्य, डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस), भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्षरूबी प्रसाद, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत आदि ने ग्राम पंचायत लोढ़ी में पौधरोपण किया। इस दौरान व्यापक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को जहां बीज बैंक वितरित किया गया वहीं रोपण के लिए पौधों को भी प्रदान किया गया । डीएम ने कहा कि लखीमपुर खीरी के बाद सोनभद्र को सबसे अधिक पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। लगातार पौधरोपण से वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। हरितिमा एप के माध्यम से पौधों के जियो टैगिंग का कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को किए गए पौधरोपण जामुन, आम ,अमरूद ,पीपल, पाकड़ ,बरगद ,आंवला, नीम, शीशम, अर्जुन ,सेमल, कांजी आदि प्रजाति के पौधों के रोपण पर खासा जोर दिया गया।

मंडलायुक्त की अगुवाई में सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में रोपे गए पौधे

इसी तरह, मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अगुवाई में सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में पौधे रोप गए। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर शुभारंभ किया। जिला उद्यान अधिकारी को रोपे गए पौधों की बेहतर तरीके से सुरक्षा सुनिश्चित करने और अधिशासी अभियंता आरईडी को उद्यान में निर्माण से संबंधित जो भी कार्य शेष हैं, उसे हर हाल में 10 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। यहां डीएम, एसपी, सीडीओ के साथ एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी (आईएएस), डीडीओ, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।


यहां के बाद मंडलायुक्त ने डीएम बीएन सिंह के साथ चुर्क वन रेंज प्रथम के लौवा रोपावनी का निरीक्षण किया और यहां रोपे गए चिरौंजी, महुआ, तेंदू, ईमली, अर्जुन, कांजी के पौधों के संरक्षण के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसडीओ राबर्ट्सगंज विनीत सिंह से पौधरोपण को लेकर जरूरी जानकारी प्राप्त की। मंडलायुक्त, डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने यहां पौधरोपण भी किया।


उधर, एसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन, सभी थानों-चौकियों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। डीडीओ-डीपीआरओ के निर्देशन में ग्राम पंचायतों, डीआईओएस-बीएसए के निर्देशन में विद्यालयों में पौधे रोप गए। कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी अभियान में सहभागिता दर्ज कराई।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story