Sonbhandra News: भोलेनाथ के श्रृंगार महोत्सव ने बिखेरी 'मनभावनी’ छटा, बरैला महादेव के अर्धनारीश्वर स्वरूप का हुआ अद्भुत श्रृंगार, महोत्सव-भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

Sonbhandra News: बुधवार की शाम वार्षिक श्रृंगार के बाद जहां बरैला महादेव के पट दर्शनार्थियों के खोल दिए गए। वहीं, भव्य आरती के साथ दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Aug 2025 10:48 PM IST
Bholenaths Shringar Festival sells Manbhavani Chta, Barila Mahadevs Ardhanarishwar Swaroop
X

भोलेनाथ के श्रृंगार महोत्सव ने बिखेरी 'मनभावनी’ छटा, बरैला महादेव के अर्धनारीश्वर स्वरूप का हुआ अद्भुत श्रृंगार (Photo- Newstrack)

Sonbhandra News: सोनभद्र। लगातार 65 वर्षों से अर्धनारीश्वर स्वरूप में विराजमान बरैला महोदव का श्रृंगार महोत्सव इस बार भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। बरैला बाबा भोले नाथ श्रृंगार समिति की तरफ से बुधवार और बृहस्पतिवार को मनाए गए दो दिवसीय महोत्सव के दौरान, अर्धनारीश्वर स्वरूपकी सजी आकर्षक झांकी तथा मनभावन स्वरूप, हर श्रद्धालु को अपनी ओर खींचता रहा। महोत्सव के साथ ही, भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

बुधवार की शाम वार्षिक श्रृंगार के बाद जहां बरैला महादेव के पट दर्शनार्थियों के खोल दिए गए। वहीं, भव्य आरती के साथ दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।भोलेनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप में मंत्रमुग्ध करने वाली छवि पूरी रात श्रद्धालुओं को बांध रही। बुदियां प्रसाद का कार्यक्रम देर तक चलता रहा।

संगीतमय सुंदरकांड के साथ बहाई गई भजनों की सरिता:

इस दौरान जहां भजन कीर्तन गायन मडली की ओर से सुंदर कांड का संगीतमय पाठ किया गया। वहीं, ‘जय शंकर चंद्र भाल गंगाधर कंठ व्याल, उमानाथ महादेव काटो भव बंध जाल..’’ ‘भगवन सब कमाल हे प्यारे तेरी मेरी ढाल है प्यारे, ये बात पर याद रखियों महाकाल महाकाल है प्यारे, शंकरा करता करम जगदीश्वरा परमेश्वरा...’ ‘भोले-भोले हो शिवराजा भोले-भोले हो, शम्भू शंकरा मन में तू बसा, शम्भू शंकरा दिल में तू सदा; तनमन में तेरा वास दिल की तू आस...’ ‘लीन हो रहा हूं मैं शिव में भोले नाथ में; महादेव में महाकाल में..’ जैसे भजनों की प्रस्तुति ने ऐसी समां बांधी कि, आधी रात का वक्त गुजर गया, किसी को पता ही नहीं चला।

महाप्रसाद के लिए उमड़ी रही भक्तों की भीड़:

बृहस्पतिवार की दोपहर हवन के साथ महोत्सव की पूर्णाहुति की गई। भोलेनाथ को महाप्रसाद का भोग लगाने के साथ ही, भक्तों में इसका वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित भंडारे में भी देर शाम तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। आयोजन मे समिति संयोजक विकास वर्मा बाबा, अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, राजेंद्र केशरी, संजय जायसवाल सहित समिति एवं आयोजन से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका अहम रही।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!