TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : तेज रफ्तार बना काल — पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
Sonbhadra News : सोनभद्र में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर, अंधेरे और खराब सड़क बनी हादसे की वजह
Sonbhadra Bike Accident ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : जिले में मंगलवार की देर रात रफ्तार ने फिर दो जिंदगियां छीन लीं। म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़-दुद्धी मार्ग पर एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात हुई इस भीषण दुर्घटना की जानकारी बुधवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार (35) निवासी गोविंदपुर, हिमांशु (18) निवासी सतगरिया और सुनील (18) निवासी गोविंदपुर बाइक से मंगलवार की रात दुद्धी की ओर जा रहे थे। आश्रम मोड़ से कुछ दूरी पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही रामकुमार व हिमांशु की मौत हो गई। वहीं, सुनील बाइक के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अंधेरे में रातभर वहीं पड़ा रहा।
बुधवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब दुर्घटनाग्रस्त बाइक और घायल युवक को देखा, तो तत्काल म्योरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील को 108 एंबुलेंस से सीएचसी म्योरपुर भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा गया।परिजनों के मुताबिक, मृतक हिमांशु चार माह पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में आंध्र प्रदेश गया था।
मंगलवार की रात ही वह घर लौटा था। घर पहुंचकर उसने बैग रखा और दोस्तों के साथ दुद्धी की ओर घूमने निकल पड़ा। लेकिन कुछ ही घंटे बाद वह हादसे का शिकार बन गया।थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत और एक के घायल होने की सूचना है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि आश्रम मोड़ के आसपास की सड़क संकरी और अंधेरा है। रात में इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन चलाने से अक्सर हादसे होते हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि इस स्थान पर स्ट्रीट लाइट और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं टाली जा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



