TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ब्लैक फ्राईडे: तीन हादसों में चार की मौत, हत्या या दुर्घटना
Sonbhadra News: सोनभद्र में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तीन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, एक ही दिन में मौतों की लड़ी से दहला जिला।
ब्लैक फ्राईडे: तीन हादसों में चार की मौत, हत्या या दुर्घटना (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र। जिले की तीन अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह दर्दनाक घटनाओं की लड़ी लगी रही। कहीं रामलीला देखने निकला युवक रहस्यमयी हालात में सड़क किनारे मृत मिला, तो कहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की जान चली गई। वहीं दुद्धी में एक युवक की बाइक डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। तीनों घटनाओं ने इलाके को दहला दिया है।
रामलीला देखने निकला युवक रहस्यमयी हालात में मिला मृत
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी–अंबिकापुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह ढाबा के पास बसकट्टा पोखरा निवासी प्रयागलाल (20) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार रात वह रामलीला देखने निकला था और फिर घर नहीं लौटा। पिता धर्मप्रकाश ने हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों के अनुसार, मामा हीरा सिंह और मौसेरा भाई रमाशंकर के साथ लौटते समय गांव के कुछ लोग तीन बाइकों पर आए और प्रयागलाल को अपनी बाइक पर बैठाकर परसाटोला की ओर ले गए। अगली सुबह वही युवक मृत मिला।
पुलिस फिलहाल इसे सड़क हादसा बता रही है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने कहा—“प्राथमिक जांच में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत प्रतीत होती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।” परिजनों की बात और पुलिस की थ्योरी में जमीन-आसमान का फर्क दिख रहा है।
करमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत
करमा थाना क्षेत्र के कसया खुर्द गांव में गुरुवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत और छह घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, झकाही सोलर पावर प्लांट से पसही उपकेंद्र तक 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन खींचने के कार्य में लगे मजदूर रात को काम खत्म कर ट्रॉली से लौट रहे थे। मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
शाहजहांपुर निवासी सोन पाल (24) और अभिषेक मिश्र (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई मजदूर घायल हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रॉली में ओवरलोडिंग और खराब लाइट हादसे की बड़ी वजह रही।
दुद्धी में बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में शुक्रवार शाम नीरज कुमार उर्फ गोलू (19) की बाइक डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। वह कोर्ट में तारीख से लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि आठ महीने पहले भूमि विवाद में गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई थी, उसी मामले में शुक्रवार को वह कचहरी गया था।
वापसी में झारोखुर्द अंडरपास के पास हादसा हो गया। दोस्त रूपिन जायसवाल और गुलशेर ने घायल नीरज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!