Sonbhadra: सोनभद्र में ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़, माँ, बेटी और दामाद गिरफ्तार, सरगना फरार

Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़ किया है। माँ–बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया गया, जबकि गैंग का सरगना फरार है।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 6 Nov 2025 6:19 PM IST
Sonbhadra: सोनभद्र में ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का भंडाफोड़, माँ, बेटी और दामाद गिरफ्तार, सरगना फरार
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: विश्वास और पवित्र रिश्ते को ठगी का जरिया बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सोनभद्र पुलिस ने एक अंतरजनपदीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। म्योरपुर थाना पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन और उसके परिजनों को गिरफ्तार किया है, जो नकली शादी रचाकर वर पक्ष से रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाया करते थे। गिरोह की मास्टरमाइंड माँ–बेटी और दामाद की गिरफ्तारी से पुलिस ने ठगी के इस सिलसिले पर रोक लगा दी है, जबकि गैंग का सरगना अभी फरार बताया जा रहा है।

यह कार्रवाई एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन, एएसपी (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी तथा सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे की अगुवाई में की गई। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के पास से ₹9,500 नकद, पीली धातु का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और विवाह में पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों में रानी कुमारी (23), उसकी माँ माया देवी (50) और पति रवि रंजन मौर्या (26) शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो आर्थिक लाभ के लिए झूठी शादी की योजना बनाते थे। गिरोह का सदस्य कृष्णा मौर्या शादी के लिए वर पक्ष से संपर्क करता, फिर रानी कुमारी दुल्हन बनकर विवाह करती और मौका मिलते ही नकदी व गहने लेकर भाग जाती। माँ और पति इस ठगी में बराबर के हिस्सेदार थे।

पुलिस के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 को गैंग ने राजस्थान निवासी रमेश कुमार से लगभग ₹1.5 लाख की ठगी की थी। आरोपी लूटे गए गहने बेचने के उद्देश्य से रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा।फरार आरोपियों की पहचान कृष्णा मौर्या, निवासी भैरवा गोबर बहुआरा (थाना रॉबर्ट्सगंज) और राजू माली (मोबाइल नंबर 9898976176) के रूप में हुई है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल मनोज कन्नौजा, महिला कांस्टेबल सोनम कुमारी तथा कांस्टेबल रामजीत बिन्द शामिल रहे।एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!