Sonbhadra News: 'मिनी गोवा' अबाड़ी का निखरेगा सौंदर्य, सुरक्षा और सुविधाओं के साथ बनेगा प्रमुख पर्यटन स्थल

Sonbhadra News: सोनभद्र में 'मिनी गोवा' के नाम से मशहूर अबाड़ी गाँव स्थित सोन नदी तट और उसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक सौंदर्य को और भी सजाने-संवारने और निखारने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 July 2025 7:17 PM IST
Sonbhadra News: मिनी गोवा अबाड़ी का निखरेगा सौंदर्य, सुरक्षा और सुविधाओं के साथ बनेगा प्रमुख पर्यटन स्थल
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: सोनभद्र, उत्तर प्रदेश – सोनभद्र में 'मिनी गोवा' के नाम से मशहूर अबाड़ी गाँव स्थित सोन नदी तट और उसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक सौंदर्य को और भी सजाने-संवारने और निखारने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। हाल ही में यहाँ से पिकनिक स्पॉट को प्लास्टिक-फ्री बनाने की मुहिम और योग दिवस पर हुए कार्यक्रम के बाद, अब इस स्थल को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

पर्यटन विकास की योजनाएँ:

इसके लिए, पहाड़ियों के बीच, अबाड़ी से होकर गुजरी सोन नदी तट के दोनों किनारों को सजाने-संवारने के साथ ही, बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए पेइंग गेस्ट होम की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है। यहाँ चिल्ड्रेन पार्क सहित पर्यटन से जुड़ी अन्य क्या-क्या गतिविधियाँ हो सकती हैं, इसकी भी योजना बनाई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ पिकनिक एरिया की बाड़बंदी के साथ ही, ज़रूरत वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर भी कवायद की जा रही है, जिनका कनेक्शन नज़दीकी थाने और पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा।

अबाड़ी का प्राकृतिक आकर्षण:

अबाड़ी में सोन नदी का चौड़ा और छिछला तट लोगों को 'मिनी गोवा' का एहसास कराता है। वहीं, नदी के एक तरफ हरियाली भरा लंबा-चौड़ा तट, नदी में जगह-जगह उभरी चट्टानें और नदी के दूसरी तरफ हरियाली से लदे ऊंचे पहाड़ ऐसा एहसास कराते हैं, जैसे आप किसी हिल स्टेशन से जुड़ी हरी-भरी वादियों में पहुँच गए हों। जैव विविधता से भरा यहाँ का प्राकृतिक स्वरूप लोगों को खूब आकर्षित करता है। अवकाश के दिनों में तो यहाँ लोगों की भारी भीड़ पहुँचती ही है, सामान्य दिनों में भी सैकड़ों लोग प्रकृति की खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं। यहाँ सिर्फ सोनभद्र सहित आस-पास के जनपदों से ही नहीं, बल्कि प्रयागराज, वाराणसी, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ से भी लोग पिकनिक मनाने पहुँचते हैं।लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, स्थानीय स्तर पर यहाँ छोटी दुकानें भी सजनी शुरू हो गई हैं, लेकिन अभी तक सरकारी स्तर पर इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से सजाने-संवारने की पहल न होने के कारण, इसे पर्यटन के मानचित्र पर सही जगह नहीं मिल पाई थी।

बोटिंग, पैराग्लाइडिंग की संभावनाएँ और स्थानीय रोज़गार:

नदी के छिछले तट और हरी-भरी वादियों के ज़रिए यहाँ अठखेलियाँ कर रहे प्राकृतिक नज़ारे का लुत्फ़ तो उठाया ही जा सकता है। यहाँ बोटिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा सकती हैं। पेइंग गेस्ट होम की सुविधा उपलब्ध होने से यहाँ के स्थानीय लोगों को रोज़गार का एक बड़ा माध्यम मिलेगा और बाहर से आने वाले लोगों को यहाँ रुककर सूर्योदय के समय दिखने वाले अद्भुत प्राकृतिक नज़ारे का भी लुत्फ़ करीब से उठाने का मौका मिलेगा।

योजनाएँ बनाई जा रही हैं, जल्द शुरू होगा कार्य

सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) ने बताया कि अबाड़ी पिकनिक स्पॉट में वह सारी ख़ूबियाँ मौजूद हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पिकनिक स्पॉट में होनी चाहिए। यहाँ आने वाले लोगों को पर्यटन की दृष्टि से क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकती हैं, इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस स्थल को लेकर की जाने वाली पहल पर्यटन के साथ ही, स्थानीय स्तर पर लोगों को अच्छा-खासा रोज़गार उपलब्ध कराने का भी माध्यम बने, इसका खास ख्याल रखा जाएगा। यह पहल सोनभद्र के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!