×

Sonbhadra Schools News: परिषदीय विद्यालयों में चला प्लास्टिक मुक्ति अभियान, जनप्रतिनिधियों-अफसरों ने दिलाई शपथ

Sonbhadra Schools News: प्लास्टिक एकत्रीकरण और पौधरोपण का संदेश; सीएमओ ने 2 किलो प्लास्टिक पर सेनेटरी पैड देने की पहल बताई

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Jun 2025 7:44 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media image)

Sonbhadra Schools News: सोनभद्र जिले में सोमवार को ग्राम पंचायतों में स्थित सभी परिषदीय विद्यालयों में एक व्यापक प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसकी अगुवाई की, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करना और इसके सही निस्तारण के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक एकत्रीकरण की शपथ भी दिलाई गई।

अभियान के प्रति उत्सुकता दिखाने वाले ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया गया, और प्रतीक स्वरूप अभियान स्थलों पर एक-एक पौधे रोपकर लोगों को पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का दोहरा संदेश दिया जा सके।


सदर विधायक भूपेश चौबे ने ग्राम पंचायत लसड़ा में इस अभियान की अगुवाई की। उन्होंने विद्यालय और परिसर की साफ-सफाई कर स्कूल को कचरा और प्लास्टिक मुक्त रखने का संदेश दिया। शिक्षकों से कहा गया कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन (MDM) के लिए आने वाली सामग्री के जरिए पहुंचने वाले प्लास्टिक के साथ ही, बच्चों द्वारा फेंके जाने वाले टॉफी-बिस्किट रैपर को एक जगह इकट्ठा कराया जाए। इसके लिए विद्यालयों में बोरियां टांगने के साथ ही, बच्चों के व्यवहार में इसे शामिल करने के लिए, उन्हें इसके लिए जागरूक और प्रेरित करने के लिए कहा गया। इस दौरान ग्रामीणों को प्लास्टिक एकत्रीकरण की शपथ भी दिलाई गई।

ग्राम पंचायत ऊंचडीह में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जागृति अवस्थी ने पुस्तकालय और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते हुए प्लास्टिक मुक्ति अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान, गांव में चलाई जा रही अनूठी मुहिम "2 किलो प्लास्टिक लाओ, एक सेनेटरी पैड मुफ्त में ले जाओ" के तहत उन्होंने किशोरियों-महिलाओं को सेनेटरी पैड भी प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने घर और आसपास के प्लास्टिक इकट्ठा कर आरआरसी (री-साइकिलिंग सेंटर) पर पहुंचा दें या प्रधान को सूचित करें ताकि प्लास्टिक का सही निस्तारण किया जा सके।


जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) नमिता शरण ने सलखन प्राथमिक विद्यालय पर साफ-सफाई और पौधरोपण अभियान चलाया। सलखन बाजार में प्लास्टिक इकट्ठा कर लोगों को संदेश दिया कि प्लास्टिक के प्रयोग के साथ इसके प्रबंधन की भी जिम्मेदारी उठाएं। प्रयोग किए गए प्लास्टिक को जहां-तहां फेंकने की बजाय बोरियों में एकत्रित करें और आरआरसी केंद्र पर निस्तारण के लिए भेज दें। डीपीआरओ ने बताया कि जिले के सभी 621 ग्राम पंचायत स्थित स्कूलों में सोमवार को यह अभियान चलाया गया ताकि पहली जुलाई से यहां आने वाले बच्चों को एक स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।

इस अभियान के दौरान भाजपा के चुर्क मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे, प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय, ग्राम पंचायत ऊंचडीह प्रधान अर्चना त्रिपाठी, सलखन प्रधान प्रतिमा, अपर जिला पंचायत अधिकारी सुमन पटेल, एडीओ पंचायत महिपाल लाकड़ा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पर्यावरण संरक्षण पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story