TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नशे और तेज़ रफ़्तार का कहर, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी, 16 लोग घायल
Sonbhadra News: हादसे में 16 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नशे में था और वाहन तेज़ रफ़्तार से चला रहा था।
Sonbhadra News: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही ने कहर बरपाया है। जुगैल थाना क्षेत्र के भीतरी गांव के पास रविवार देर शाम जिरही देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन मासूम बच्चों सहित 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल चोपन थाना क्षेत्र के जमुअल गांव निवासी तेजबली खरवार के परिवार के बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप चालक नशे की हालत में था और वाहन तेज रफ्तार से चला रहा था। पहाड़ी मोड़ पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकाला, लेकिन इलाके में नेटवर्क न होने के कारण मदद बुलाने में भारी दिक्कत हुई। करीब एक घंटे बाद किसी तरह सूचना मिलने पर एक एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से दूसरी पिकअप में लादकर अस्पताल भेजा गया।
सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 13 लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।मामले की सूचना पर सीओ ओबरा हर्ष पांडेय स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पिकअप पर कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें 16 घायल हुए हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। 13 लोगों को सीएचसी चोपन से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीओ ने थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच कर चालक की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नेटवर्क सही होता और एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो कुछ गंभीर घायलों की हालत और खराब नहीं होती।हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि पहाड़ी मार्गों पर सुरक्षा इंतज़ामों की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। । मांग की है कि सड़क किनारे सुरक्षा रेलिंग, चेतावनी बोर्ड लगाया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



