TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: कर्ज लेकर दोस्त को दी थी रकम, वापस न किए जाने पर पीड़ित ने कर ली खुदकुशी
Sonbhadra News:एक तरफ दोस्ती में दगा का गम, दूसरी तरफ कर्जदाता की तरफ से पैसे की अदायगी के बढ़ते दबाव को देखते हुए उसने मौत की राह चुन ली।
sonbhadra news
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला में संतोष कुमार गुप्ता की तरफ से मालगाड़ी के सामने लगाई गई मौत की छलांग मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। उसे यह खुदकुशी इसलिए करनी पड़ी थी क्योंकि उसके ही कथित दोस्त ने उससे मकान खरीदने के नाम पर लाखों की रकम थी। उसने यह रकम उसे कर्ज लेकर दी थी लेकिन जब रकम वापस करने की बारी आई तो कथित दोस्त ने, पल्ला झाड़ लिया।
दोस्ती में दगा के साथ बढ़ रहा था कर्ज का बोझ
एक तरफ दोस्ती में दगा का गम, दूसरी तरफ कर्जदाता की तरफ से पैसे की अदायगी के बढ़ते दबाव को देखते हुए उसने मौत की राह चुन ली। उसके जेब से बरामद हुए सुसाइड नोट ने जहां, यह राज पुलिस के सामने ला दिया। वहीं, ओबरा पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद धारा 108 बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया।
दो दिन पूर्व ट्रेन से कटकर मौत का सामने आया था मामला
पुलिस के मुताबिक गत 28 मई 2025 को थाना ओबरा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली गई है। उसकी पहचान संतोष कुमार गुप्ता निवासी सेक्टर नंबर 10 भलुआ टोला थाना ओबरा के रूप में हुई। घटनास्थल पर मृतक की तलाशी लेने पर उसके जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें घटना का कारण अंकित किया गया था कि सुनील प्रसाद गुप्ता पुत्र रामसकल गुप्ता निवासी सेक्टर 10 टाइप टू कालोनी ओबरा ने उससे मकान खरीदने के लिए 12,65,000 रुपये लिया था।
सुसाइड नोट ने खोल दिया घटना के कारणों का राज
उसने वह वह पैसा कर्ज लेकर सुनील प्रसाद गुप्ता को दिया था। पैसा वापस मांगने पर सुनील ने किसी तरह तीन लाख वापस किए शेष पैसे वापस नही कर रहा था। इससे वह काफी परेशान था और कर्ज में चल रहा था। इसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी की शुक्रवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के बाद धारा 108 बीएनएस के तहत उसका चालान कर दिया गया। एसआई रामसिंह यादव की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!