Sonbhadra News: मेडिकल कॉलेज से चुराए नवजात को अपना बच्चा बता महिला ने गांव में बांटी मिठाई, बच्चा बरामद, दंपती गिरफ्तार

Sonbhadra News: पति के सहयोग से बच्चे को चुराने वाली महिला ने गांव में स्वयं को गर्भवती बता रखा था। मेडिकल कॉलेज से बच्चा चुराने में कामयाबी मिलने के बाद, घर पहुंची महिला ने, चुराए गए बच्चे को स्वयं का बच्चा बताते हुए गांव में मिठाई भी बांट डाली।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Jun 2025 9:45 PM IST
Woman distributes sweets in village to stolen newborn from medical college
X

मेडिकल कॉलेज से चुराए नवजात को अपना बच्चा बता महिला ने गांव में बांटी मिठाई (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र । मेडिकल कॉलेज से सोमवार को दिनदहाड़े चोरी गए नवजात को बरामद कर लिया गया है। बकौल पुलिस, बरामदगी के साथ ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। पति के सहयोग से बच्चे को चुराने वाली महिला ने गांव में स्वयं को गर्भवती बता रखा था। मेडिकल कॉलेज से बच्चा चुराने में कामयाबी मिलने के बाद, घर पहुंची महिला ने, चुराए गए बच्चे को स्वयं का बच्चा बताते हुए गांव में मिठाई भी बांट डाली लेकिन पुलिस तक पहुंची सूचना ने, उसकी करतूत लोगों के सामने लाकर रख दी। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने प्रकरण की छानबीन के साथ, बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए दंपती को गिरफ्तार कर लिए। पूछताछ के बाद पति-पत्नी दोनों का बीएनएस की संबंधित धारा के तहत चालान कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि यह कामयाबी थाना रामपुर बरकोनिया, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से हासिल की। बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित जिला अस्पताल से बच्चा चोरी की सूचना के बाद से ही पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। अस्पताल के साथ ही, आस-पास के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया। जिस रास्ते से महिला बच्चे को लेकर अपने पति के साथ निकली, उसके बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके आधार पर महिला की पहचान रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ममता के रूप में हुई।

मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार की दोपहर पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाई और बच्चे को सकुशल बरामद करने के साथ ही, महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके इस अपराध में और लोग भी तो सहयोगी नहीं है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। नवजात को उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।

बच्चे की बरामदगी, खुलासे के लिए गठित की गई थीं चार टीमें

बताते चलें कि सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड से चार दिन का नवजात चोरी होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर तो सवाल उठाए ही गए थे, पुलिस पर भी लगातार बच्चे की बरामदगी का दबाव बढ़ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस में पीड़ित की तहरीर पर जहां धारा-137(2) बीएनएस का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। वहीं, बच्चे की बरामदगी और मामले के जल्द खुलासे के लिए, चार टीमें गठित की गई थीं। वहीं, एसपी की तरफ से, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर को टीमों के पर्यवेक्षण, निगरानी और नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में बनी हुई थी आरोपी महिला

एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आरोपी ममता के पति की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। उसके बाद से वह अपने चचेरे देवर श्रीनाथ के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। पहले पति से उसको तीन बच्चे थे लेकिन मौजूदा पति उससे अपना बच्चा चाहता था। जबकि उसने तीन बच्चों के बाद बंध्याकरण करा लिया था। मौजूदा पति के जिद को देखते हुए, उसने पहले गांव में सभी को खुद के गर्भवती होने की बात बताई। इसके बाद किसी तरह, बच्चा पाने के प्रयास में जुट गई। तबीयत खराब होने का बहाना करके वह दो-तीन दिन से अस्पताल में मौजूद थी । इसी बीच अस्पताल में उनकी नजर पूनम को हुए बच्चे पर पड़ी और उसने उसके आसपास रहते हुए नजदीकी बढ़ाई। सोमवार को मौका मिलते ही बच्चे को लेकर गायब हो गई।

टेम्पो से बच्चे को लेकर हो गई गायब, किसी की नहीं पड़ी नजर

प्रसूता वार्ड से निकलने के बाद आरोपी महिला अपने पति/चचेरे देवर के साथ टेम्पो से राबटर्सगंज के बढ़ौली चौराहा पहुंची। यहां से टेम्पो बदलकर रामगढ़ और रामगढ़ से सिलथम पटना पहुंची। वहां से अपने घर रामपुर पहुंचकर लोगों को बताया कि उसे बेटा हुआ है । इस खुशी की उसने गांव के लोगों मे मिठाई भी बांटी। इसी बीच, इसकी भनक पुलिस को लग गई और गांव पहुंची पुलिस टीम ने ममता पत्नी स्व. संजू और पहले पति की मौत के बाद चचेरे देवर से पति बने श्रीनाथ पुत्र जमुना प्रसाद पनिका को गिरफ्तार कर लिया।

खुलासे-बरामदगी में इनकी रही भूमिका

प्रकरण के खुलासे और बच्चे के सकुशल बरामदगी में रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, चौकी प्रभारी लोढ़ी संजय सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, रामसिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्र, जयप्रकाश, रितेश, प्रेम प्रकाश, सत्यम पांडेय, महिला कांस्टेबल महिमा तिवारी की भूमिका अहम रही।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!