Sultanpur News: लव मैरिज के बाद दलित युवक की हत्या, शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी पत्नी, भाई पर लगाया मर्डर का आरोप

Sultanpur News: सुल्तानपुर में एक दलित युवक का शव सुबह-सुबह खेत में मिला, जिसके बाद पत्नी ने अपनी ही भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।

Gausiya Bano
Published on: 10 Aug 2025 10:47 AM IST (Updated on: 10 Aug 2025 12:58 PM IST)
Sultanpur murder case
X

Sultanpur murder case

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आज सुबह युवक खेत में गया था, जहां सिर पर उसे गोली मारी गई, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। जैसे ही इसकी सूचना युवक की पत्नी को मिली, वो भागते हुए मौके पर पहुंची और शव से लिपटकर रोने लगी।

पत्नी ने अपने ही भाई पर लगाया हत्या का आरोप

यह पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव का है। जिस दलित युवक की हत्या हुई है, उसका नाम नवनीत कोरी है, जो अपने तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर था। उसकी दो बहनें भी हैं। नवनीत ने दो महीने पहले ही शिवानी नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। नवनीत की हत्या के बाद शिवानी ने अपने भाई रजनीश पर ही गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि नवनीत और शिवानी की लव मैरिज से लड़की के परिवार वाले खुश नहीं थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामला की जांच शुरू कर दी है।

एक्शन में आई पुलिस

इस पूरे मामले पर ASP अखंड प्रताप सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मृतक और आरोपी दोनों एक ही जाति के हैं और दोनों के घर के बीच की दूरी महज 50 मीटर है। पहले रजनीश और नवनीत दोस्त हुआ करते थे, लेकिन जब नवनीत ने उसकी बहन से भागकर शादी कर ली, तब से वह उसकी आंखों में खटक रहा था। शादी के बाद जब नवनीत और शिवानी वापस गांव लौटे तब दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई और समझौता करवाया गया। लेकिन रजनीश के ऊपर बदला सवार था और उसने मौके देखते ही गोली मारकर हत्या कर दी।

ASP ने आगे कहा कि फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है और इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!