TRENDING TAGS :
Sultanpur News: अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में असलहा बरामद
Sultanpur News: इस कार्रवाई में एक पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई वर्षों से अवैध असलहों का निर्माण और तस्करी कर रहे थे।
Sultanpur News: जनपद की लंभुआ कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई वर्षों से अवैध असलहों का निर्माण और तस्करी कर रहे थे। मौके से भारी मात्रा में तैयार और अधबने हथियार, औजार तथा कच्चा माल भी बरामद किया गया है।
स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहगढ़ मठिया में एक मकान में काफी समय से अवैध हथियार तैयार किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय व एसओजी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मकान के अंदर एक पूरी तरह सक्रिय असलहा फैक्टरी पाई गई, जिसमें बड़ी तादाद में देसी कट्टे, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण मौजूद थे।
गिरफ्तार हुए दोनों आपस में हैं पिता-पुत्र
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीप नारायण पुत्र स्व. गोमती प्रसाद (उम्र लगभग 60 वर्ष) और उनके पुत्र अजय कुमार पुत्र दीप नारायण (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी खादर बसंतपुर मझौआ, कुड़वार के रूप में हुई है, और दोनों आपस में पिता-पुत्र हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन हथियारों को बनाकर आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। यह फैक्टरी पिछले कई वर्षों से संचालित हो रही थी और इसके जरिये सैकड़ों असलहे अब तक बाजार में पहुंचाए जा चुके हैं।
पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान ने बताया कि यह सफलता एक बड़े आपराधिक नेटवर्क की कड़ी तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। आरोपियों की कुड़वार बाजार में वेल्डिंग की दुकान भी है और इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी है। इससे उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस फैक्टरी के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा इस मामले में आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते ऐसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!