Aligarh News: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो फरार; भारी मात्रा में तमंचे और उपकरण बरामद

Aligarh News: सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गांधीपार्क थाना क्षेत्र के रॉयल एवेन्यू लॉज के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 24 July 2025 8:14 AM IST (Updated on: 24 July 2025 8:22 AM IST)
Aligarh News: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो फरार; भारी मात्रा में तमंचे और उपकरण बरामद
X

Aligarh illegal arms factory News

Aligarh News: पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गांधीपार्क थाना क्षेत्र के रॉयल एवेन्यू लॉज के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान मौके से करीब 22 तैयार और कुछ अधबने तमंचे, दो जिंदा कारतूस, और हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

कार्रवाई के दौरान थाना विजयगढ़ क्षेत्र के भकरी गांव निवासी आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि राहुल शर्मा (निवासी: डोरी नगर, गली नं. 9) और हुक्म राघव (निवासी: विकास लोबा कॉलोनी, थाना क्षेत्र) मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

SP सिटी ने दी जानकारी

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि यह अवैध हथियार फैक्ट्री हाल ही में शुरू की गई थी और इसमें एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यहां तैयार किए जा रहे अवैध हथियारों को बेचने की योजना थी।

धाराएं और मुकदमा

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 111 व आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब गिरोह के पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है, ताकि पता चल सके कि ये अवैध हथियार कहां भेजे जा रहे थे और सामग्री कहां से मंगवाई जा रही थी।

पूछताछ और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और जैसे ही फरार आरोपी पकड़े जाएंगे, पूरे मामले की विस्तृत जानकारी सामने लाई जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे गिरोह को जल्द बेनकाब कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!