Sultanpur News: शहर विधायक के दबाव में मूर्ति हटाने की मांग पर बाहुबली मोनू सिंह का तीखा पलटवार

Sultanpur News: धनपतगंज में प्रतिमा विवाद पर मोनू सिंह का तीखा बयान, राजनीति का आरोप

Taaquweem Fatma
Published on: 8 Sept 2025 12:01 PM IST
Sultanpur News: शहर विधायक के दबाव में मूर्ति हटाने की मांग पर बाहुबली मोनू सिंह का तीखा पलटवार
X

Sultanpur News

Sultanpur News: पिछले कुछ दिनों से जिले के धनपतगंज बाजार में सड़क किनारे लगी पूर्व विधायक इंद्र भद्र सिंह की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शहर विधायक विनोद सिंह ने जाम लगने और लोक निर्माण विभाग के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रतिमा हटाने की मांग की है।

इस मुद्दे पर पूर्व प्रमुख और बाहुबली नेता यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह ने रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धनपतगंज दौरे की योजना बनाई थी और पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह से मिलने वाले थे। इसी के चलते शहर विधायक राजनीति कर रहे हैं ताकि अखिलेश यादव का धनपतगंज आगमन रुकवाया जा सके।


गौरतलब है कि वर्ष 2001 में स्व. इंद्र भद्र सिंह की पहली प्रतिमा स्थापित की गई थी। लेकिन जब सांसद वरुण गांधी के प्रयास से हलियापुर-बेलवाई मार्ग का चौड़ीकरण शुरू हुआ, तो भद्र परिवार की सहमति से ठेकेदार ने मूर्ति को थोड़ा किनारे करवा दिया। इसके बाद भद्र परिवार ने एक नई प्रतिमा की स्थापना कराई, जिसका अभी तक अनावरण नहीं हुआ है और वह पन्नी से ढकी हुई है।

मोनू सिंह ने आरोप लगाया कि शहर विधायक केवल राजनीतिक उद्देश्य से मूर्ति हटवाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि एमएलसी देवेंद्र सिंह और स्व. इंद्र भद्र सिंह के बीच गहरी मित्रता थी और जब देवेंद्र सिंह पहली बार जिले से चुनाव लड़े थे, तो उनके पिता ने उनका समर्थन कर उन्हें जीत दिलाई थी।मोनू सिंह ने दावा किया कि जहां उनके पिता की मूर्ति स्थापित है, वहां न तो अब तक कोई दुर्घटना हुई है और न ही ट्रैफिक जाम की कोई समस्या सामने आई है।

अयोध्या कोर्ट में संदिग्ध बैग मिलने पर बयान

शनिवार को अयोध्या न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेंबर में एक संदिग्ध बैग मिलने की घटना पर मोनू सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2014 में उनकी पेशी के दौरान उन पर हमला हुआ था, जिसमें उनके एक साथी के दोनों पैर काट दिए गए थे। उन्होंने संकेतों में आरोप लगाया कि उस समय पकड़े गए आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से शहर विधायक से संपर्क के सबूत मिले थे।उन्होंने बताया कि शनिवार को भी उनकी पेशी अयोध्या न्यायालय में निर्धारित थी, लेकिन संदिग्ध बैग और अवैध हथियार मिलने की सूचना के बाद उनके अधिवक्ता ने सुरक्षा कारणों से कोर्ट न जाने की सलाह दी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!