TRENDING TAGS :
भीड़ का ऐसा ‘मंजर’! लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की ‘सुनामी’, तस्वीरें देख चौंक जायेंगे
Lucknow Railway Station Crowd: चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी घर वापस जाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे स्टेशन की भारी तादाद में भीड़ किसी सुनामी से कम नहीं लग रही है।
Charbagh Station Crowd
Lucknow Railway Station Crowd: धनतेरस के दिन से दीपावली पर्व की शुरूआत हो चुकी है। दीपावली पर अपने-अपने घर जाने के लिए लोग आतुर रहते हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी घर वापस जाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे स्टेशन की भारी तादाद में भीड़ किसी सुनामी से कम नहीं लग रही है। पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में इस समय पैर तक रखने की जगह नहीं हैं। ट्रेनों में यात्रियों को सैलाब उमड़ रहा है।
ट्रेनों के दरवाजों और खिड़कियों पर भी यात्री ही यात्री नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उमड़े हुजूम को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। त्योहारों के मद्देनजर चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। आरपीएफ और जीआरपी टीम श्वान दल और बम निरोधक दस्ते के साथ प्लेटफॉर्म, पार्सल दफ्तर और सरकुलेटिंग एरिया की जांच कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान दीपावली के बाद भी जारी रहेगा।
लखनऊ से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, बस्ती, अयोध्या और सहारनपुर सहित लगभग 45 जनपदों में चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने के चलते अधिकतर यात्री जनरल कोच में भी सफर कर रहे हैं। पंजाब मेल, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, त्रिवेणी और इंटरसिटी जैसी वीआईपी ट्रेनों में भी तिल रखने मात्र की भी जगह नहीं बची है।
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को सभी प्लेटफॉर्मों पर तैनात होकर सुरक्षा व्यवस्था को संभालना पड़ा। जवानों ने रिजर्वेशन करा ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को सीटों तक पहुंचाने में भी मदद की। पुष्पक, एलटीटी, कुशीनगर, वैशाली, गोरखधाम और कैफियात जैसी ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ देख जा रही है। इसी तरह की भीड़ त्योहार खत्म होने के बाद भी स्टेशन पर नजर आएगी। जिसके तहत यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!