TRENDING TAGS :
दिवाली पर ट्रेनों में 'रिग्रेट' की भरमार: मुंबई-दिल्ली से लखनऊ आना बना जंजाल
दिवाली पर दिल्ली-मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में वेटिंग और रिग्रेट की भरमार, हवाई किराए भी छू रहे आसमान। यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें।
हरदोई होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें तीन माह तक रहेंगी बंद, जानें नाम (Photo- Newstrack)
Lucknow Today News: इस दीपावली पर घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए इस बार सफर नामुमकिन सा होता जा रहा है। खासकर दिल्ली और मुंबई से लखनऊ आने वाले यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली से लखनऊ की ट्रेनों में वेटिंग की संख्या 365 से पार पहुंच चुकी है, वहीं मुंबई की स्थिति और भी खराब है। अधिकांश ट्रेनों में ‘रिग्रेट’ की स्थिति बनी हुई है, यानी अब एक भी सीट बुक नहीं हो सकती।
हवाई किराया भी पहुंचा आसमान पर
गौरतलब है कि दिवाली इस बार 20 अक्टूबर को है और इसी के चलते 17 अक्टूबर से ही लखनऊ आने का सिलसिला तेज हो जाएगा। ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण लोगों की नजरें हवाई जहाज की ओर हैं, लेकिन यहां भी राहत नहीं मिल रही। फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है, जिससे आम यात्री की जेब पर भारी असर पड़ा है।
दिल्ली से लखनऊ की ट्रेनों में ये हालात
दिल्ली से चलने वाली प्रमुख वीआईपी ट्रेनें जैसे लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एग्जीक्यूटिव क्लास तक सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग या रिग्रेट की स्थिति है।
वंदे भारत एक्सप्रेस (चेयर कार)
17 अक्टूबर: 265 वेटिंग
18 व 19 अक्टूबर: एक भी सीट नहीं, पूरी तरह फुल
एग्जीक्यूटिव प्लस: पैर रखने तक की जगह नहीं बची
गोरखपुर हमसफर (थर्ड एसी): 17 अक्टूबर को 297 वेटिंग
तेजस एक्सप्रेस (चेयर कार):
17-18 अक्टूबर: रिग्रेट
19 अक्टूबर: 149 वेटिंग
शताब्दी एक्सप्रेस (चेयर कार):
17 अक्टूबर: 294 वेटिंग
इसके बाद सभी तारीखों पर रिग्रेट
अमृत भारत एक्सप्रेस (स्लीपर): रिग्रेट
डबल डेकर (चेयर कार):
17 अक्टूबर: 231 व 158 वेटिंग
लखनऊ मेल: स्लीपर सहित सभी कोच में रिग्रेट
मुंबई से लखनऊ हालात और भी बदतर
मुंबई से लखनऊ आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में पूरी तरह रिग्रेट की स्थिति है।
अवध एक्सप्रेस (17-19 अक्टूबर): सभी सीटें बुक, रिग्रेट
पुष्पक एक्सप्रेस: थर्ड एसी इकोनॉमी को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों में रिग्रेट
एलटीटी सुपरफास्ट: स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी सभी में रिग्रेट
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, मुंबई-गोरखपुर स्पेशल:
17 और 18 अक्टूबर: स्लीपर व थर्ड एसी में सभी सीटें फुल
45,000 से ज्यादा यात्री वेटिंग में, सिम मिलने की उम्मीद बेहद कम
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय करीब 45,000 यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। कई ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है, जो यह दर्शाती है कि अब टिकट मिलने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। वहीं दिवाली पर घर जाने की चाह रखने वाले हजारों यात्रियों के लिए यह त्योहार परेशानी बनता दिख रहा है। ट्रेनों में सीटें नहीं, फ्लाइट के किराए पहुंच रहे हैं नई ऊंचाइयों पर। अब देखना होगा कि रेलवे या एयरलाइंस कोई वैकल्पिक व्यवस्था करती हैं या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!